AUS VS SA SEMI FINAL – ईडन गार्डन में हुए दूसरे सेमी फाइनल मुकाबले में कंगारूओं ने मारी बाज़ी। दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर फाइनल में बनाया जगह।

Spread the love

AUS VS SA SEMI FINAL – ऑस्ट्रेलिया ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स ग्राउंड पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम 8वीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। वहीं, साउथ अफ्रीका एक बार फिर बड़े टूर्नामेंट चोकर्स टीम साबित हुई। यह पांचवां मौका है, जब अफ्रीकी टीम वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारी है। साउथ अफ्रीका ने गुरुवार को हुए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। टीम 49.4 ओवर में 212 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 101 रन बनाए । मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 47.2 ओवर में 7 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। ओपनर ट्रेविस हेड ने 48 बॉल पर 62 रन की आक्रामक पारी खेली। बीच में स्टीव स्मिथ ने 30 और जोश इंग्लिस ने 28 रन बनाए।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AUS VS SA SEMI FINAL – दक्षिण अफ्रीका ने फिर गंवाया मौका –

साउथ अफ्रीका ने लगातार 5वां सेमीफाइनल गंवाया साउथ अफ्रीका की टीम लगातार 5वें सेमीफाइनल से हारकर बाहर हुई है। इससे पहले, टीम 1992, 1999, 2007 और 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से हारकर बाहर हो चुकी है। अफ्रीकी टीम अब तक 5 बार वर्ल्ड कप के टॉप-4 में पहुंच सकी है।

AUS VS SA SEMI FINAL – पावरप्ले में कंगारुओं की तेज शुरुआत, मार्करम – रबाडा ने दिए झटके

पावरप्ले के पहले 6 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुआत की। ट्रैविस हेड और डेविड वॉर्नर ने 6 ओवर्स में 60 रन बना लिए। छठे ओवर में रबाडा ने 21 रन दिए । 7वें ओवर में कप्तान टेम्बा बावुमा ने बदलाव किया और ऐडन मार्करम ने वॉर्नर का विकेट दिलाया। यहां से साउथ अफ्रीका का कमबैक हुआ और 8वें ओवर में मिचेल मार्श भी आउट हो गए। आखिरी 4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया 14 रन ही बना सका और साउथ अफ्रीका को 2 विकेट हासिल हुए।

AUS VS SA SEMI FINAL – साउथ अफ्रीका की पारी…..

साउथ अफ्रीका 212 रन पर आउट, मिलर का शतक अफ्रीकी टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 212 रन पर ऑलआउट हो गई। डेविड मिलर ने 101 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने दूसरा वर्ल्ड कप शतक जमाया। मिलर ने छक्के के साथ सेंचुरी पूरी की। वे वर्ल्ड कप के नॉकआउट में सेंचुरी जमाने वाले पहले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले, फॉफ डु प्लेसिस ने 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में 82 रन बनाए थे। मिलर के अलावा, हेनरिक क्लासन 47 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट चटकाए। जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और ट्रैविस हेड को 2-2 विकेट मिले।

AUS VS SA SEMI FINAL – मिलर का शतक –

डेथ ओवर्स में साउथ अफ्रीकी टीम बड़ा स्कोर बनाने में असफल रही। हालांकि, इन ओवर्स में डेविड मिलर ने अपना शतक पूरा किया। डेथ ओवर्स के दौरान साउथ अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर क्रीज पर थे। टीम ने हर ओवर में बाउंड्री निकालने की कोशिश की। मिलर ने बड़े शॉट खेले और शतक पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान शानदार गेंदबाजी की। बॉलर्स ने बाउंड्री लगने पर प्रेशर नहीं लिया और सटीक गेंदबाजी की। 44वें, 47वें और 48वें ओवर में टीम ने विकेट लिए और मोमेंटम बनने ही नहीं दिया। डेथ ओवर्स में ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स ने 4 विकेट निकाल कर साउथ अफ्रीका को ऑलआउट कर दिया। मिडिल ओवर्स के शुरुआत में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज दबाव में दिखे। 12 वें ओवर में 24 रन पर चौथा विकेट गंवाने के बाद हेनरिक क्लासन और डेविड मिलर ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने 31वें ओवर तक बल्लेबाजी की। इस बीच क्लासेन और मिलर की जोड़ी ने 95 रन की साझेदारी करके अफ्रीकी पारी को आगे बढ़ाया। अफ्रीकी टीम दबाव से उबर ही रही थी कि 31वां ओवर लेकर आए टेविस हेड ने लगातार दो विकेट लेकर फिर दबाव बना दिया। उन्होंने क्लासन को आउट करके 95 रन की साझेदारी तोड़ी और फिर मार्को यानसन को जीरो पर पवेलियन की राह दिखाई। ऐसे में मिलर ने रन बनाने का जिम्मा संभाला और वनडे करियर की 25वीं फिफ्टी पूरी की। बीच के 30 ओवर में साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट खोकर 101 रन बनाए। 40 ओवर के बाद अफ्रीकी टीम का स्कोर 156/6 रहा।

AUS VS SA SEMI FINAL – दक्षिण अफ्रीका की पारी –

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने एक रन के स्कोर पर कप्तान टेम्बा बावुमा का विकेट गंवाया। उन्हें मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में आउट किया। बावुमा खाता भी नहीं खोल सके। 10 रन के अंदर ही अफ्रीकी टीम ने दूसरे ओपनर क्विंटन डी कॉक (3 रन) का भी विकेट गंवा दिया। डी कॉक को जोश हेजलवुड ने आउट किया। शुरुआत के 10 ओवर में साउथ अफ्रीका ने 18 रन बनाने में दो विकेट गंवाए। यहां टीम का स्कोर 18/2 रहा।

AUS VS SA SEMI FINAL – तबरेज शम्सी को मौका –

ऑस्ट्रेलिया में 2 बदलाव अफ्रीकी टीम में एक बदलाव हुआ है, जबकि कंगारू टीम 2 चेंज के साथ उतरी है। टेम्बा बावुमा ने लुंगी एनगिडी की जगह तबरेज शम्सी को मौका दिया है। वहीं, पैट कमिंस ने मार्कस स्टोयनिस और शॉट एबट को • डगआउट में बैठाने का फैसला लिया है, जबकि ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क को मौका दिया है।

Apna Ambikapur news….

Also read – पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर बना मतदान सामग्री वितरण स्थल। कलः के मतदान की सारी तैयारियां हुई पूर्ण।

1 thought on “AUS VS SA SEMI FINAL – ईडन गार्डन में हुए दूसरे सेमी फाइनल मुकाबले में कंगारूओं ने मारी बाज़ी। दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर फाइनल में बनाया जगह।”

Comments are closed.