AMBIKAPUR WORKSHOP – कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज महाविद्याय Ambikapur में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वास्थ्य व पोषण और पाक्सो एक्ट पर कार्यशाला व सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता ममता चौहान ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ विषय पर छात्र-छात्राओं के बीच व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों व बालिकाओं की विभिन्न सामाजिक आर्थिक परिस्थितियों को बताते हुए उन्हें सक्षम बनाने और विभिन्न योजनाओं के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। राजलक्ष्मी पाण्डेय ने पोषण व स्वास्थ्य विषय पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। राजलक्ष्मी ने महिलाओं व बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि यदि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के पोषण व स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाए, तो होने वाले बच्चे का विकास बहुत ही बेहतर तरीके से हो सकता है। उन्होंने पोषण के लिए विभिन्न खाद्य पदार्थ, जिनमें प्रोटीन, विटामिन, कैल्शियम इन सभी की प्रचुर मात्रा पाई जाती है, उसके बारे में जानकारी प्रदान की। सुमंती खाखा ने पाक्सो एक्ट के बारे में जानकारी दी, जिनमें ऐसे किशोरों और किशोरियों को रखा जाता है, जिनकी आयु 18 वर्ष से कम हो और उनके द्वारा समाज में गंभीर अपराध किया गया हो। ऐसे किशोर और किशोरियों को संप्रेषण गृह में रखा जाता है, ताकि उन्हें विभिन्न प्रकार की शिक्षा प्रदान कर उनके अंदर सुधार प्रवृत्ति को विकसित किया जा सके, ताकि वे फिर से उस कृत्य में शामिल न हों। कार्यक्रम के अंत में समाज कार्य विभाग की विभाग अध्यक्ष सोना शर्मा ने मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
1 thought on “AMBIKAPUR WORKSHOP – ‘बेटी बचाव, बेटी पढ़ाव’ पर कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज महाविद्यालय में कार्यशाला आयोजित।”
Comments are closed.