AMBIKAPUR GURU DRONACHARYA FOUNDATION – दिवाली के पावन अवसर पर शहर के गुरु द्रोणाचार्य फाउंडेशन के सदस्यों ने एस.एल.आर.एम. सेंटर में स्वच्छता कार्यकर्ता दीदी-बहनो के साथ मनाया दिवाली।

Spread the love

AMBIKAPUR GURU DRONACHARYA FOUNDATION – दिवाली के पावन अवसर पर शहर के गुरु द्रोणाचार्य फाउंडेशन के सदस्यों ने एस.एल.आर.एम. सेंटर में स्वच्छता कार्यकर्ता दीदी-बहनो के साथ मनाया दिवाली।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सामाजिक कार्य में सदैव तत्पर रहते गुरु द्रोणाचार्य फाउंडेशन Ambikapur के सदस्यों द्वारा पावन त्यौहार दिवाली के अवसर पर एस.एल.आर.एम.सेंटर में दीदी-बहनो के साथ दिवाली मनाया गया।
12 नवंबर को पूरे देशभर में दिवाली त्यौहार मनाया जा रहा है। वहीं Ambikapur शहर में गुरु द्रोणाचार्य फाउंडेशन के द्वारा रोज़ किये गए सफाई क्षेत्र में उनका सम्मान कर दिवाली के अवसर पर एस.एल.आर.एम सेंटर खालपारा, प्रतापपुर नाका में 30 सफाई कर्मचारी दीदी-बहनो को पटाखे, फल-मिष्ठान वितरण कर उनके चेहरे पर सदस्यों द्वारा मुस्कान बिखेरी गई। एस.एल.आर.एम इंचार्ज हलकनिया दास की उपस्थिति में फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा दिवाली मनाया गया एवं शुभकामनाएं दी गई। संस्था के सदस्यों द्वारा दीदी-बहनो का आभार मानते हुए उनके सफाई के प्रति दृढ़ सोंच और रोज़ शहर को नम्बर वन बनाये रखने के लिए मिष्ठान भेंट कर धन्यवाद प्रेषित किया गया। संस्था हर वर्ष त्यौहार के अवसर पर समाज मे ऐसे कार्य करती आई है। इस दौरान संस्था के धर्मेंद्र जायसवाल, अमित सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, मिथिलेश श्रीवास्तव, हर्षित वर्मा उपस्थित रहे।

Also read – दिवाली पर बाजार में पटाखा,रंगोली, फूलों की दुकानों में लग रही लोगों की भीड़। और विधान सभा चुनाव का दिवाली पर कैसा असर। आइये जानते हैं…..

1 thought on “AMBIKAPUR GURU DRONACHARYA FOUNDATION – दिवाली के पावन अवसर पर शहर के गुरु द्रोणाचार्य फाउंडेशन के सदस्यों ने एस.एल.आर.एम. सेंटर में स्वच्छता कार्यकर्ता दीदी-बहनो के साथ मनाया दिवाली।”

Comments are closed.