AMBIKAPUR GURU DRONACHARYA FOUNDATION – दिवाली के पावन अवसर पर शहर के गुरु द्रोणाचार्य फाउंडेशन के सदस्यों ने एस.एल.आर.एम. सेंटर में स्वच्छता कार्यकर्ता दीदी-बहनो के साथ मनाया दिवाली।
सामाजिक कार्य में सदैव तत्पर रहते गुरु द्रोणाचार्य फाउंडेशन Ambikapur के सदस्यों द्वारा पावन त्यौहार दिवाली के अवसर पर एस.एल.आर.एम.सेंटर में दीदी-बहनो के साथ दिवाली मनाया गया।
12 नवंबर को पूरे देशभर में दिवाली त्यौहार मनाया जा रहा है। वहीं Ambikapur शहर में गुरु द्रोणाचार्य फाउंडेशन के द्वारा रोज़ किये गए सफाई क्षेत्र में उनका सम्मान कर दिवाली के अवसर पर एस.एल.आर.एम सेंटर खालपारा, प्रतापपुर नाका में 30 सफाई कर्मचारी दीदी-बहनो को पटाखे, फल-मिष्ठान वितरण कर उनके चेहरे पर सदस्यों द्वारा मुस्कान बिखेरी गई। एस.एल.आर.एम इंचार्ज हलकनिया दास की उपस्थिति में फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा दिवाली मनाया गया एवं शुभकामनाएं दी गई। संस्था के सदस्यों द्वारा दीदी-बहनो का आभार मानते हुए उनके सफाई के प्रति दृढ़ सोंच और रोज़ शहर को नम्बर वन बनाये रखने के लिए मिष्ठान भेंट कर धन्यवाद प्रेषित किया गया। संस्था हर वर्ष त्यौहार के अवसर पर समाज मे ऐसे कार्य करती आई है। इस दौरान संस्था के धर्मेंद्र जायसवाल, अमित सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, मिथिलेश श्रीवास्तव, हर्षित वर्मा उपस्थित रहे।
1 thought on “AMBIKAPUR GURU DRONACHARYA FOUNDATION – दिवाली के पावन अवसर पर शहर के गुरु द्रोणाचार्य फाउंडेशन के सदस्यों ने एस.एल.आर.एम. सेंटर में स्वच्छता कार्यकर्ता दीदी-बहनो के साथ मनाया दिवाली।”
Comments are closed.