AMBIKAPUR POSTAL BALLOT VOTING – शनिवार को डाक मतपत्र के माध्यम से चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मियों ने किया वोट।

Spread the love

AMBIKAPUR POSTAL BALLOT VOTING – शनिवार को डाक मतपत्र के माध्यम से चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मियों ने किया वोट।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AMBIKAPUR POSTAL BALLOT VOTING – भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाताओं को डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान करने की सुविधा दी गई है। जिले के मतदान कर्मियों, दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता, सुरक्षा कर्मियों, ईटीपीबीएस समेत अन्य जिले के मतदाता मतदान कर रहे हैं। जिले में डाक मतपत्र के माध्यम से अब तक होम वोटिंग और सेवा मतदाताओं व निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात कुल 3 हजार 654 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग ने 80 वर्ष और इससे अधिक आयु के वृद्धजन व 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले चिन्हांकित मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने डाक मतपत्र के माध्यम से होम वोटिंग की सुविधा दी है। AMBIKAPUR POSTAL BALLOT VOTING – विशेष मतदान दलों द्वारा चिन्हांकित वृद्धजन व दिव्यांग मतदाताओं से डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया। जिले में होम वोटिंग के माध्यम से 80 वर्ष और इससे अधिक आयु के वृद्धजन और 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं में कुल 166 मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का उपयोग किया। इसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 9 लुण्ड्रा से कुल 52, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अंबिकापुर से 69, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर से 45 वृद्धजन व दिव्यांग मतदाताओं ने होम वोटिंग की है। लुण्ड्रा विधानसभा में 54 में से 52 वोटिंग की गई। इसमें 2 मतदाता मृत हो चुके हैं. जिससे 9 नवंबर को ही यहां वोटिंग पूरी हो गई। अंबिकापुर विधानसभा में 72 मतदाताओं में से 69 ने वोटिंग की है। इनमें दो मतदाता अनुपस्थित रहे और एक मृत हो चुके हैं।

AMBIKAPUR POSTAL BALLOT VOTING – चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मियों ने किया मतदान –

निर्वाचन कार्य में तैनात कर्मियों ने डाक मतपत्र के माध्यम से Ambikapur मतदान किया। इन मतदाताओं के लिए सुविधा केन्द्र बनाए गए हैं। मतदान दलों के कर्मियों ने प्रशिक्षण स्थल पर बनाए गए डाक मतपत्र मतदान सुविधा केंद्र में मतदान दिवस से पूर्व मतदान कर लोकतंत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। अब तक 3382 मतदाताओं ने डाक मतपत्र द्वारा मतदान किया।

2 लोगों ने ईटीबीपीएस के माध्यम से किया मतदान –

जिले के ऐसे मतदाता जो जिले से बाहर हैं और जिन्होंने इलेक्ट्रानिक रूप से प्रेषित डाक मतपत्र प्रणाली के माध्यम से मतदान करने का विकल्प चुना है। उन्हें सेवा मतदाता के रूप में वोट डालने ईटीपीबीएस के माध्यम से सूचना ऑनलाइन भेजी गई है। जिले के ऐसे 2 मतदाताओं ने ईटीपीबीएस के माध्यम से वोट डाला है।

Also read – उड़न दस्ता टीम द्वारा शहर में प्रिंटिंग प्रेसों में छापेमारी करते हुए बिना अनुमति वाले प्रत्याशियों के नकली ‘मतपत्र’ हुए जब्त।

2 thoughts on “AMBIKAPUR POSTAL BALLOT VOTING – शनिवार को डाक मतपत्र के माध्यम से चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मियों ने किया वोट।”

Comments are closed.