AMBIKAPUR FLYING SQUAD TEAM ACTION – उड़न दस्ता टीम द्वारा शहर में प्रिंटिंग प्रेसों में छापेमारी करते हुए बिना अनुमति वाले प्रत्याशियों के नकली ‘मतपत्र’ हुए जब्त।
AMBIKAPUR VIDHAN SABHA – जिले में 17 नवंबर को निर्वाचन होने है। जिसके मद्देनज़जर उड़न दस्ता की टीम भी अधिक सक्रिय हो गयी है। 11 नवंबर शनिवार को उड़न दस्ता टीम द्वारा Ambikapur शहर में अलग-अलग जगहों पर प्रभावी रूप से कार्यवाही किए गए। जिसमे बिना अनुमति वाले प्रत्याशियों के प्रिंटिंग प्रेसों से छपे मत पत्र व महतारी वंदन योजना में पंजीयन हेतु फॉर्म जब्त किए गए। इसके अतिरिक्त कई जगहों पर प्रचार सामग्री के साथ प्रचार सामग्री का परिवहन पर भी कार्यवाही किया गया। उड़न दस्ता की टीम द्वारा प्रचार हेतु बिना अनुमति के पाम्पलेट, के अतिरिक्त औचक निरीक्षण करते हुए बिना अनुज्ञा के मौजूद समस्त सामग्रियों को जब्त करने के बाद कार्यवाही की गई।
उड़न दस्ता टीम द्वारा ये पहली बार नही हुआ , आचार संहिता लगने के बाद लगभग कई दफा इस प्रकार छापेमारी की गई जिनमे अन्य कई सामग्रियां जब्त हुईं।
1 thought on “AMBIKAPUR FLYING SQUAD TEAM ACTION – उड़न दस्ता टीम द्वारा शहर में प्रिंटिंग प्रेसों में छापेमारी करते हुए बिना अनुमति वाले प्रत्याशियों के नकली ‘मतपत्र’ हुए जब्त।”
Comments are closed.