Apna Ambikapur news
CG ELECTION 2023 : उत्तरी छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में डेढ़ दशक पहले नक्सलियों का इतना खौफ था कि लोग मतदान के लिए घरों से निकलना नहीं चाहते थे, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। एक साल के भीतर यहां 25 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, तो इसमें से कुछ को छोड़कर सभी अपने-अपने गांव में हैं, जो पहली बार विधानसभा चुनाव में वोट करेंगे। इसे लेकर वे काफी उत्साहित हैं, तो जो मजदूरी के लिए दूसरे राज्यों में हैं, उन्हें इस बात का मलाल है कि अभी उन्हें भी गांव में होना था। दैनिक भास्कर ने कुसमी इलाके के घोर नक्सल प्रभावित पचपेड़ी निवासी अखिलेश कोरवा से बात की। अखिलेश ने 2022 में नक्सली संगठन छोड़कर पुलिस के सामने नौ लोगों के साथ समर्पण किया था। वह कहता है कि नक्सली संगठन में रहकर वे अपने लीडरों के निर्देश पर चुनाव का हमेशा विरोध करते थे और जगह-जगह पर लैंड माइंस लगाने का काम करते थे, लेकिन इस बार वे ईव्हीएम के जरिए मतदान करेंगे। पूर्व नक्सली जयप्रकाश और वीरसाय ने बताया कि वे नक्सलियों के दबाव में उनके साथ थे और जब उन्हें समझ आया कि नक्सलियों के साथ जिंदगी का कोई भरोसा नहीं, तो वे नक्सलियों का साथ छोड़कर अलग हुए। वहीं एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने कहा कि आत्मसमर्पित नक्सली लोकतंत्र के इस त्योहार में शामिल होंगे।
Also read : भारतीय रेलवे ने अम्बिकापुर से झारखंड को जोड़ने वाले रुट का सर्वे कर केंद्र को सौंपा रिपोर्ट।
1 thought on “CG ELECTION 2023 : छ:ग विधानसभा चुनाव में आत्मसमर्पित किये नक्सली भी करेंगे मतदान।”
Comments are closed.