AMBIKAPUR ACHIEVEMENT : सरस्वती शिशु मंदिर सुभाषनगर के बाल वैज्ञानिकों रितीक पटेल और अरनब के नवाचारी विज्ञान मॉडल स्मार्ट होम कांसेप्ट व वॉयरलैस इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसपोर्टेशन की प्रणाली को अमृतसर में आयोजित शालेय स्तरीय राष्ट्रीय स्पर्धा में प्रथम स्थान मिला है। Ambikapur रितीक पटेल ने अपने स्मार्ट होम कांसेप्ट में मोबाइल कंट्रोल के माध्यम से डोर ओपन सिस्टम लाइटिंग सिस्टम पार्किंग सिस्टम घर में आग लग जाने पर उसकी सुरक्षा के कांसेप्ट को बखूबी समझने का प्रयास किया है। रितिक के मॉडल में पार्किंग सिस्टम के अंतर्गत गाड़ी को पार्क करते समय स्थान होने पर पार्किंग प्लेस में अपने आप लाइटिंग ऑन हो जाने और घर में किसी कारणवश आग लगने पर सायरन बजाने और ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक सप्लाई बंद हो जाने इसी तरह पर्यावरण के अनुकूल इवी व्हीकल के वायरलेस चार्जिंग के कांसेप्ट को प्रोजेक्ट का विषय बनाया गया था। वहीं बाल वैज्ञानिक अरनब राय ने अपने नवाचारित मॉडल में विद्युत चुंबकीय प्रेरण के सिद्धांत को आधार बनाते हुए वॉयरलैस इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसपोर्टेशन की प्रणाली को समझाया यदि इस प्रणाली पर काम किया जाता है तो भविष्य में बिजली खंबों में तार की जरूरत नहीं रह जाएगी। Ambikapur दो ट्रांसफार्मर के बीच करंट की सप्लाई बिना तार और बिजली के हो सकेगी। AMBIKAPUR ACHIEVEMENT : इसके अंतर्गत उन्होंने 13 विभिन्न सिस्टम का प्रदर्शन किया है इन दोनों बच्चों के मॉडल को राष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिकों ने परखा और सराहना की है। प्राचार्य संदीप साहूएअर्पणा इक्काएशोभा सिंह सहित सभी शिक्षकों ने उनके माडल को संशोधित और परिष्कृत रूप देने के लिए बहुत मेहनत की थी। यह जानकारी सशिमं के संस्कार श्रीवास्तव ने दी।
1 thought on “AMBIKAPUR ACHIEVEMENT : शहर के सरस्वती शिशु मंदिर सुभाषनगर के दो बाल वैज्ञानिकों को नवाचारी मॉडल में राष्ट्रीय पुरस्कार।”
Comments are closed.