CG – RENUKA SINGH’S STATEMENT – केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने दिया बड़ा बयान, कहा “जनकपुर तक रेललाइन नही लाई तो छोड़ दूंगी राजनीति”। जानें पूरी खबर….. Apna Ambikapur news
CG – RENUKA SINGH’S STATEMENT – केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने जनकपुर तक रेललाइन लाने का वादा करते हुए बड़ा बयान दिया है कि वे यदि जनकपुर तक रेल लाइन नहीं ला पाई तो राजनीति छोड़ देंगी। केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह भरतपुर- सोनहत से भाजपा की प्रत्याशी हैं। यहां दूसरे चरण में विधानसभा चुनाव होना है।
केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा की भरतपुर-सोनहत की प्रत्याशी रेणुका सिंह ने रविवार को जनकपुर में अपने प्रचार वाहन से लोगों को संबोधित करते हुए यह बयान दिया है। रेणुका सिंह ने कहा कि 2008 में मैंने • सूरजपुर की सभा में कहा था कि सूरजपुर को जिला नहीं बना पाई तो राजनीति छोड़ दूंगी। मैंने सूरजपुर को जिला बना दिया। RENUKA SINGH’S STATEMENT – आज मैं कहती हूं कि यदि केल्हारी – जनकपुर में रेल लाइन नहीं ला पाई तो राजनीति छोड़ दूंगी। रेणुका सिंह का यह बयान भाजपा का संकल्प पत्र जारी होने के बाद आया है।
त्रिकोणीय मुकाबले के बीच हैं रेणुका सिंह-
भरतपुर-सोनहत में रेणुका सिंह का मुकाबला यहां कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो से है । गोड़वाना की भी इस विधानसभा में अच्छी उपस्थिति के कारण मुकाबला त्रिकोणीय है। रविवार को जनकपुर में बाजार का दिन होता है। दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में बाजार के दिनों में लोगों की भीड़ बड़ी संख्या में जुटती है। लोगों को संबोधित करने के लिए राजनैतिक दल समय आरक्षित कर सभा की अनुमति लेते हैं। इसी आरक्षित समय में रेणुका सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए यह बयान दिया है।
तेज तर्रार नेत्री रेणुका सिंह अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। कुछ दिनों पूर्व उन्होंने सीएम दीदी को लेकर बयान दिया था कि क्षेत्र की जनता उन्हें सीएम दीदी कहती है, तो उनका प्रेम है, अधिकार है। दरअसल भाजपा कार्यकर्ता क्षेत्र में यह प्रचार कर रहे हैं कि भाजपा की सरकार आई तो रेणुका सिंह सीएम होंगी। रेणुका सिंह को कांग्रेसियों द्वारा बाहरी बताए जाने पर उन्होंने कह दिया था कि पहले वे सोनिया गांधी को धक्के मारकर इटली भेजें, फिर मुझसे सवाल करें।
दुरूस्थ जनकपुर की हालत –
कोरिया से अलग कर बनाए गए एमसीबी जिले का जनकपुर इलाक दूरस्थ अंचल में शुमार है। इसका अधिकांश इलाका जंगली क्षेत्र है। जनकपुर तक पहुंचने के लिए पहले शहडोल से होकर जाना पड़ता था। अब मनेंद्रगढ़ से केल्हारी होकर जनकपुर तक सड़क के साथ पुल-पुलिए बन जाने से आवागमन आसान हो गया है, लेकिन गिनती के यात्री वाहन ही चलते हैं। बसों का सफर कई घंटे का होता है। इस क्षेत्र के लिए रेल लाइन एक स्वपन की तरह ही है, जिसे लेकर अब तक चर्चा या मांग भी सामने नहीं आई है। रेणुका सिंह ने अपने बयान से लोगों को उत्साहित किया है।
1 thought on “CG – RENUKA SINGH’S STATEMENT – केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने दिया बड़ा बयान, कहा “जनकपुर तक रेललाइन नही लाई तो छोड़ दूंगी राजनीति”। जानें पूरी खबर…..”
Comments are closed.