TIME SCHOOL AMBIKAPUR : शहर के तकिया रोड स्थित टाइम स्कूल में छोटे बच्चों ने कलाकृति के माध्यम से बताया सब्जियों का महत्व। पेश किया नई शिक्षा नीति का उदाहरण।
TIME SCHOOL AMBIKAPUR : Ambikapur शहर के तकिया रोड स्थित ‘टाइम स्कूल’ के बच्चों द्वारा सब्जियों को पेपर में बनाकर शानदार कलाकृति के माध्यम से सब्जियों की गुणवत्ता के बारे में बताया। सोमवार को टाइम स्कूल Ambikapur में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें प्री-प्राइमरी व प्राइमरी क्लास के बच्चों द्वारा सब्जी का चित्र बनाकर उन्हें स्कूल के मंच से प्रस्तुत किया गया जो की छोटे बच्चों के लिए यह काफी अनोखा एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रम साबित हुआ। तरह-तरह के सब्जियों का चित्र बनाकर बच्चे उस चित्र के साथ खड़े होकर उस सब्जी के लाभ को बताए और औषधियुक्त सब्जियों को रोजाना ग्रहण करने हेतु जागरूक किये। बच्चों द्वारा चित्रित सब्जियों में बैगन, मिर्च, मूली, लौकी, शिमला मिर्च टमाटर इत्यादि।
TIME SCHOOL AMBIKAPUR : बच्चों द्वारा यह अनोखा कार्यक्रम नई शिक्षा नीति की ओर शानदार कदम को दिखाता है जहां मनोरंजन के साथ ज्ञान की बातें भी सिख सकते हैं। अपने दिनचर्या में बच्चे खेलकूद के साथ ग्रहण कर रहे भोजन पर भी ध्यान देना ज़रूरी है जिसमे हरी सब्जियों का महत्व अत्यधिक है।
टाइम स्कूल के प्रिंसिपल ‘अनुराग श्रीवास्तव’ ने बताया कि – “नई शिक्षा नीति का अर्थ नई सोंच के साथ किताबों की भाषा को बच्चों के दिमाग मे बैठाना है केवल भार बनाकर या परीक्षा की दृष्टि से देखना नही, अपितु उसे बच्चों को व्यवहारिक तरीके से भी समझाना है। यह कार्यक्रम बच्चों को मनोरंजन के साथ ज्ञान देने का कार्य करेगा। वर्तमान में कई बच्चे ऐसे हैं जो सही पोषण ग्रहण नही कर पाते जिससे वे कई प्रकार के रोग से ग्रषित हो जाते हैं एवं वे शारीरिक के साथ मानसिक रूप से भी प्रभावित होते हैं, जिसे देखते हुए Ambikapur स्कूल के बच्चों द्वारा ऐसी प्रस्तुति दिलवाई गयी जिससे कि वे सब्जियों के असल महत्व को समझकर उन्हें ग्रहण करें एवं औरों के बीच भी साझा करें जिससे कि उनके ज्ञान में वृद्धि भी होगी और तंदुरुस्त भी रहेंगे”।
Also read : दिवाली को लेकर बाजार हुआ गुलज़ार, ग्राहकों की उमड़ रही भीड़।
1 thought on “TIME SCHOOL AMBIKAPUR : शहर के तकिया रोड स्थित टाइम स्कूल में छोटे बच्चों ने कलाकृति के माध्यम से बताया सब्जियों का महत्व। पेश किया नई शिक्षा नीति का उदाहरण।”
Comments are closed.