CG BJP GHOSHNA PATRA 2023 – किसान, महिलाओं एवं युवाओं पर ध्यान देते हुए भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र। जानें क्या हैं भाजपा की घोषणाएं।

Spread the love

CG BJP GHOSHNA PATRA 2023 – केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लंबे इंतजार के बाद चुनाव से चंद दिनों पहले आज भाजपा का घोषणा पत्र जारी कर दिया है. ये घोषणा पत्र उन्होंने प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर से जारी किया है. इसमें किसानों, युवाओं और महिलाओं को साधने की कोशिश की गई है. “भाजपा ने बनाया, भाजपा ही संवारेगी” टैग लाइन के साथ ये घोषणा पत्र जारी किया गया है.इस दौरान मंच पर प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, राज्यसभा सदस्य सरोज पांडेय, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री रामविचार नेताम, सांसद विजय बघेल मौजूद रहे. बता दें कि भाजपा ने 3 अगस्त को घोषणा पत्र समिति की शुरुआत की थी. इसके लिए करीब 2 लाख सुझाव भाजपा को मिले. वहीं वॉट्सएप, ईमेल के जरिये भी लोगों के सुझाव आए. (Apna ambikapur news)

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या हैं घोषणाएं –

1..कृषक उन्नति योजना के तहत 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी, 3100 रुपए प्रति एकड़ पर,
किसानों को किया जाएगा एकमुश्त भुगतान,

2.. महतारी वंदन योजना के तहत 12000 सलाना विवाहित महिला को दिया जाएगा,

3…रिक्त शासकीय पदों पर 1 लाख लोगों की भर्ती, सिर्फ दो साल में,

4….18 लाख प्रधामंत्री योजना के तहत घर बनाया जाएगा,

5….तेंदूपत्ता 5500 प्रति मानक बोरा किया जाएगा, 4500 तक बोनस दिया जाएगा,

6…भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को 10000 सलाना मदद दिया जाएगा,

7…..आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लाख रु तक का उपचार मिलेगा,

8….सस्ती दवाइयों के लिए 500 जन औषधि केंद्र खोला जाएगा,

9…..PSC परीक्षा में पूरी पारदर्शिता होगी, कोई गड़बड़ी नहीं होगा,

10….छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना पर युवाओं को 50% सब्सिडी दिया जाएगा, (नया उद्योग डालने वाले युवाओं को पचास फ़ीसदी की सब्सिडी दी जाएगी.)

11….रायपुर में इनोवेशन का बड़ा केंद्र बनेगा. इनोवेशन हब के तहत नवा रायपुर में छह लाख रोजगार पैदा करेंगे.

12…. रानी दुर्गावती योजना के तहत बालिकाओं को वयस्क होने पर 150000 दिया जाएगा,

13….महिलाओं को 500 में सिलेंडर दिया जाएगा,

14….मासिक ट्रेवल्स अलाउंस के तहत बस यात्रा सुविधा की छूट मिलेगी,

15….इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा,

16….सरकार तुहर द्वार योजना 1.5 लाख बेरोजागरों की भर्ती पंचायत स्तर पर

17….रामलला के दर्शन के लिए रामलला दर्शन योजना शुरू की जाएगी,

18…. चरणपादुका योजना फिर से शुरू

19…. AIMS की तर्ज पर सभी संभाग में सिम्स बनाकर रोजगार युक्त पढ़ाई-लिखाई और स्वाथ्य को ताकत देगी.

20… शक्तिपीठ परियोजना बनाई जाएगी. जिसमें पांच शक्तिपीठ को जोड़ा जाएगा. 1000 किमी परियोजना।

21… घोटाले की जांच कराई जाएगी. नया जांच आयोग बनेगा, आपराधिक मामलों की भी जांच होगी.

Also read – शहर के के.आर टेक्निकल कॉलेज में एड्स के रोकथाम हेतु रंगोली बनाकर छात्रों ने किया जागरूक।

1 thought on “CG BJP GHOSHNA PATRA 2023 – किसान, महिलाओं एवं युवाओं पर ध्यान देते हुए भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र। जानें क्या हैं भाजपा की घोषणाएं।”

Comments are closed.