AMBIKAPUR PG COLLEGE EVENT – संस्कारधानी एवं संसाधन संपन्न छत्तीसगढ़ राज्य के 23 में स्थापना वर्ष के इतिहासिक अवसर पर राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय Ambikapur के भूगोल स्नातकोत्तर विभाग द्वारा व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता, विषय विशेषज्ञ संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा के उप कुलसचिव प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य प्राकृतिक एवं मानवीय संसाधन की उपलब्धता में देश के शीर्षस्थ राज्यों में एक है। बहुमूल्य खनिज, कृषि, वन एवं अनेकानेक उद्योगों के स्थानीयकरण के बावजूद इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, बुनियादी मानव विकास, शिक्षा, चिकित्सा सुविधाओं की अल्पता से राज्य के विकास की गति में उतनी तेजी नहीं आ सकी है जितनी अपेक्षित है। अनंत संभावनाओं से युक्त इस राज्य में विकास की दर आने वाले समय में बहुत तीव्र होने की संभावना विद्धमान है। महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉक्टर एसके श्रीवास्तव ने राज्य की युवा शक्ति के सही उपयोग को महत्वपूर्ण बताया और राम तथा विवेकानंद के आगमन वाली इस पावन धारा के क्षेत्र में विकास की संभावनाओं के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध है का उल्लेख किया।
AMBIKAPUR PG COLLEGE EVENT – विभागाध्यक्ष डॉ रमेश जायसवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान छत्तीसगढ़ अभी युवावस्था के दौर से गुजर रहा है। मध्य प्रदेश से अलग होकर इसका विकास तीव्र गति से हुआ है। आने वाले समय में यह राज देश के अग्रणी विकसित राज्यों की श्रेणी में सम्मिलित होगा ऐसी संभावना है। विभाग के प्राध्यापक डॉ.अनिल सिन्हा ने व्याख्यान माला की विषय वस्तु का परिचय देते हुए कहा कि राज्य के सामाजिक- आर्थिक विकास से जो संरचनात्मक बदलाव हुए हैं वही किसी क्षेत्र के विकास के लक्षण होते हैं अध:संरचना विकास से पर्यटन विकास, कृषि एवं औद्योगिक विकास में तीव्रता आती है तथा विकास में क्षेत्रीय असमानता भी दूर होती है । छत्तीसगढ़ राज्य में राष्ट्रीय औसत से जनसंख्या में तीव्र वृद्धि होना अच्छे संकेत नहीं है ।अतः जनसंख्या नियोजन के बारे में भी नियोजन कर्ताओं को सोचने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए विभाग की प्राध्यापक दीपिका स्वर्णकार ने अपने विचार रखते हुए कहा कि भौगोलिक रूप से राज्य का उत्तरी एवं दक्षिणी क्षेत्र अभिगम्यता के दृष्टिकोण से विकसित नहीं होने से बहुसंख्यक आबादी विकास के लाभ से वंचित होती हुई दिखती है ।इन सभी के बावजूद भी राज्य में विकास की अनंत संभावनाएं हैं।
व्याख्यान में उपस्थित छात्र –
इस अवसर पर विभाग की छात्राओं में निशी गुप्ता, शारदा सोनी एवं संदीप कुमार ने छत्तीसगढ़ राज्य विकास प्रतिमानों के आधार पर बनाए गए पोस्टर का प्रदर्शन किया, जिसे सभी अतिथियों ने इसकी खूब सराहना की। इस अवसर पर विभाग की अतिथि प्राध्यापक ओमकार कुशवाहा सहित स्नातकोत्तर भूगोल के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
Also read – आइये जानते हैं 1 नवम्बर, छ:ग स्थापना दिवस पर प्रदेश के इतिहास और इसके गठन के बारे मे।
1 thought on “AMBIKAPUR PG COLLEGE EVENT : छ:ग स्थापना दिवस के अवसर पर शहर के पीजी कॉलेज में आयोजित हुआ व्याख्यान कार्यक्रम।”
Comments are closed.