AMBIKAPUR EVENT : वाल्मीकि जयंती के अवसर पर शहर में अयोजित किया गया काव्य गोष्ठी।
AMBIKAPUR EVENT : वाल्मीकि जयंती के अवसर पर AMBIKAPUR में अयोजित किया गया काव्य गोष्ठी। आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जयंती व शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर तुलसी साहित्य समिति की ओर से शायर-ए-शहर यादव विकास की अध्यक्षता में केशरवानी भवन में काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी व वरिष्ठ कवि एसपी जायसवाल, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार बीडी लाल, कवयित्री आशा पांडेय, पूनम दुबे और गीता मर्मज्ञ पं. रामनारायण शर्मा रहे। मां सरस्वती व महर्षि वाल्मीकि के छायाचित्र पर पुष्पार्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान पं. रामनारायण शर्मा ने कहा कि आदिकवि वाल्मीकि शुरुआत में एक डकैत थे, लेकिन सप्तर्षियों के सत्संग से वे भगवान राम के परमभक्त बने और संस्कृत भाषा में ‘रामायण’ नामक महान ग्रंथ की रचना कर विश्वविख्यात हुए। इसके साथ ही पं. शर्मा ने कहा कि आदिकवि वाल्मीकि समाज में आदर्श चरित्र की स्थापना, परिवार, समाज और राष्ट्रधर्म के साथ उत्तम राज्य व्यवस्था और शांति-संस्थापना का संदेश अपने सुप्रसिद्ध ग्रंथ ‘रामायण’ के माध्यम से लोगों को दिया। इसके साथ ही उन्होंने भगवान राम को साक्षात धर्म, न्याय, नीति, सेवा, सत्य, निष्ठा, प्रेम, करुणा व मानवता की मूर्ति बताते हुए कहा कि उन्होंने जननी व जन्मभूमि को स्वर्ग से भी बढ़कर रेखांकित किया। AMBIKAPUR काव्यगोष्ठी में कवयित्री माधुरी जायसवाल ने अपनी कविता में डाकू से महर्षि वाल्मीकि बनने की कथा को मानवीय दृढ़ इच्छाशक्ति का सुपरिणाम बताया। वहीं युवा कवि निर्मल कुमार गुप्ता ने अपनी कविता से खूबसूरत समा बांधा।
Also read : गोवा में आयोजित राष्ट्रीय खेल में छ:ग की बास्केटबॉल खिलाड़ी उर्वशी ने जीता कांस्य पदक।
1 thought on “AMBIKAPUR EVENT : वाल्मीकि जयंती के अवसर पर शहर में अयोजित किया गया काव्य गोष्ठी।”
Comments are closed.