AMBIKAPUR MERA MATI MERA DESH PROGRAMME : भारत सरकार युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के नर्दिशानुसार संत गहिरा गुरू वश्वि वद्यालय सरगुजा AMBIKAPUR के पं. दीन दयाल उपाध्याय सभागार में वश्विविद्यालय स्तरीय अमृत कलश यात्रा का आयोजन मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. अशोक सिंह व विशिष्ट अतिथि कुलसचिव विनोद कुमार एक्का की उपस्थिति में सरगुजा संभाग के सभी जिलों में एकत्रित अमृत कलश को लेकर जिला संगठक कार्यक्रम अधिकारी व चयनित स्वयं सेवकों ने सहभागिता किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ –
AMBIKAPUR MERA MATI MERA DESH PROGRAMME : कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन, व राज्यगीत के सामूहिक गीत व विवि के कुलगीत के प्रस्तुति के साथ हुआ। स्वागत उद्बोधन में समन्वयक डॉ. एनएन पाण्डेय ने मेरी माटी मेरा देश के उद्देश्यों पर प्रकाश डाल गांव से एकत्रित मट्टिी व चावल जिला संगठकों के द्वारा वश्विवद्यिालय के कुलपति को सौंपा गया है। संभाग के समस्त जिले से आये एकत्रित मट्टिी व चावल को कलश में संजोकर राज्य स्तर में भेजा जायेगा इसके पश्चात दल्लिी के शहीद स्मारक के समीप आजादी के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर 7500 अमृत कलश में मट्टिी व चावल एकत्रित कर अमृत वाटिका का नर्मािण किया जायेगा। कुलपति प्रो. अशोक सिंह ने पंचप्रण की शपथ दिलाते हुए कहा कि एनएसएस का कार्यक्रम समाज व देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इससे वद्यिार्थियों का व्यक्तत्वि विकास होता है।
‘मेरा माटी मेरा देश’ का उद्देश्य –
AMBIKAPUR MERA MATI MERA DESH PROGRAMME कार्यक्रम का उद्देश्य भारत को विकसित देश बनाना, एकता बनाए रखना, अपने विरासत पर गर्व करना, वसुधा का संरक्षण, गुलामी की मानसिकता से दूर करना, और देश को एक भारत और श्रेष्ठ भारत, के रूप में बांधना है।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि एवं छात्र –
AMBIKAPUR MERA MATI MERA DESH PROGRAMME : अवसर पर जिला संगठक प्रो. एमसी हिमधर जिला-कोरिया, प्रो. विनायक साय जिला जशपुर, खेमकरण अहिरवार जिला-सरगुजा, और कार्यक्रम अधिकारियों में देवेंद्र दास सोनवानी, राजीव कुमार, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, कविता सिंह शशिकला सनमानी, अपने-अपने वरिष्ठ स्वयं सेवकों सुमन मिंज, संगीता, तनुप्रिया अमन गुप्ता के साथ अपनी उपस्थिति दिये। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला संगठक खेमकरण अहिरवार ने किया।
Also read : अनोखी सोंच संस्था ने निकाली भव्य दुर्गा विसर्जन यात्रा।
1 thought on “AMBIKAPUR MERA MATI MERA DESH PROGRAMME : भारत की संस्कृति पर गर्व करना सीखा रहा है ‘मेरा माटी मेरा देश अभियान’।”
Comments are closed.