SURGUJA UNIVERSITY – सरगुजा विश्वविद्यालय ने जारी किया परीक्षार्थियों के Withheld का परिणाम।
SURGUJA UNIVERSITY – संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा 2022-23 के मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी इसके पश्चात कई छात्रों के परिणाम स्पष्ट रूप से सामने नहीं आए जिनमें विथ हेल्ड आया। वहीं कई छात्रों के सप्लीमेंट्री परीक्षा में भी विथ हेल्ड दिखाई जिसके बाद अब विश्वविद्यालय द्वारा उनका परिणाम जारी कर दिया गया है। परिणाम में पिछले सत्र के परीक्षार्थी का भी नाम है जिसे अब संशोधन के पश्चात जारी किया गया है।
SURGUJA UNIVERSITY – Withheld के जारी हुए परिणाम –
बता दें कि छात्रों के रिजल्ट में की हेल्थ दिखाने का अर्थ कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण होता है जिसे संस्था द्वारा ना तो फेल किया जा सकता है और ना ही पास। इस कारण से उस परिणाम को रोक दिया जाता है एवं संशोधन के पश्चात जारी किया जाता है।
SURGUJA UNIVERSITY – जारी हुए WITHHELD परिणाम की अधिसूचना –
विभिन्न परीक्षाओं में सम्मिलित निम्नांकित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम संशोधन पश्चात् (संवीक्षाधीन) निम्नानुसार घोषित किये जाते हैं।
क्लिक कर देखें Withheld Result
जारी परिणाम में एम.ए फाइनल (2021), बी.ए पार्ट 1 सप्लीमेंट्री परीक्षा (2023), बीए पार्ट 2 सप्लीमेंट्री परीक्षा (2023), बीए पार्ट 3 सप्लीमेंट्री परीक्षा (2023), बी.एस.सी (बाइयो) पार्ट 1 सप्लीमेंट्री परीक्षा (2023), बी.एस.सी पार्ट 2 सप्लीमेंट्री परीक्षा (2023), बीसीए पार्ट 2 (2023), बीएससी (बाइयो) पार्ट 1 (2023), बीएससी पार्ट 2 (2023), बीएससी पार्ट 3 सप्लीमेंट्री परीक्षा (2023), बीकॉम पार्ट 1 सप्लीमेंट्री परीक्षा (2023), बीकॉम पार्ट 3 सप्लीमेंट्री परीक्षा के छात्र हैं।