SURGUJA UNIVERSITY – क्या फिर बढ़ेगी सरगुजा विश्वविद्यालय की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि ?
SURGUJA UNIVERSITY – सत्र 2023-24 हेतु परीक्षा फॉर्म भरने का सिलसिला आगे बढ़ता ही जा रहा है। संभाग भर के छात्रों ने पूरक परीक्षा दिया इसके पश्चात सभी विषयों के पूरक परीक्षा परिणाम जारी नहीं हुए हैं।
SIRGUJA UNIVERSITY – क्या बढ़ेगी परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि ?
जैसा कि सरगुजा विश्वविद्यालय द्वारा अब तक तीन से चार बार परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि में वृद्धि की गई है वही पूरक परीक्षा के सभी विषयों का परिणाम नहीं आने के बाद यह कयाश लगाए जा रहे हैं कि परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि में फिर वृद्धि हो सकती है।
हालांकि विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा फॉर्म में वृद्धि हेतु आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है।
Also read – अब इन विषयों के सरगुजा विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2022-23 पूरक परीक्षा के जारी हुए रिजल्ट।
SURGUJA UNIVERSITY – इन विषयों के अबतक जारी हुए परिणाम –
सरगुजा विश्वविद्यालय द्वारा अबतक कुछ ही संकाय/विषय के रिजल्ट जारी किए गए हैं।
24 जनवरी बीएससी. बीएड पार्ट 1 , बीबीए पार्ट 2, बैचलर ऑफ फिसिकल एजुकेशन पार्ट 3, एवं पार्ट 1।
27 जनवरी एलएलएम 4 सेमेस्टर, 29 जनवरी बीएससी (होम साइंस) पार्ट 3 एवं पार्ट 2, बीसीए पार्ट 1, पार्ट 2, एवं पार्ट 3, 31 जनवरी बीकॉम पार्ट 3, 5 फरवरी डिप्लोमा इन फार्मेसी पार्ट 1, शास्त्री पार्ट 1 एवं पार्ट 2, बीएससी पार्ट 2, बिए पार्ट 2, 8 फरवरी डिप्लोमा इन फार्मेसी पार्ट 1, बैचलर ऑफ फार्मेसी सेमेस्टर 8 एवं सेमेस्टर 6, 9 फरवरी बीए पार्ट 1, बीएससी (बाइयो) पार्ट 1, बीएससी (मैथ्स) पार्ट 1, वहीं 12 फरवरी में कई संकाय के परिणाम घोषित होने वाले हैं।
SURGUJA UNIVERSITY – कैसे देखें पूरक परीक्षा का परिणाम –
पूरक परीक्षा का परिणाम देखने के लिए रिजल्ट ऑवर के माध्यम से सरगुजा विश्विद्यालय के साइट पर छात्र अपना रोल नम्बर अथवा नाम डालकर देख सकते हैं। हालांकि अबतक सभी विषयों के परिणाम जारी नही हुए है परन्तु आने वाले कुछ ही दिनों में अन्य संकाय के परिणाम भी जल्द जारी होने की संभावना है।