SURGUJA UNIVERSITY – अब इन विषयों के सरगुजा विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2022-23 पूरक परीक्षा के जारी हुए रिजल्ट।

Spread the love

SURGUJA UNIVERSITY – अब इन विषयों के सरगुजा विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2022-23 पूरक परीक्षा के जारी हुए रिजल्ट।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SURGUJA UNIVERSITY – सत्र 2023-24 हेतु परीक्षा फॉर्म भरने का सिलसिला आगे बढ़ता ही जा रहा है। वहीं आज 10 फरवरी के पश्चात परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि आगे बढ़ने की सूचना विश्वविद्यालय द्वारा जारी नही की गई है। वहीं 9 फरवरी को कुछ संकाय के पूरक परीक्षा का परिणाम भी जारी किया गया है।

FOLLOW US ON INSTAGRAM

SURGUJA UNIVERSITY – इन विषयों के अबतक जारी हुए परिणाम –
SURGUJA UNIVERSITY

सरगुजा विश्वविद्यालय द्वारा अबतक कुछ ही संकाय/विषय के रिजल्ट जारी किए गए हैं।

24 जनवरी बीएससी. बीएड पार्ट 1 , बीबीए पार्ट 2, बैचलर ऑफ फिसिकल एजुकेशन पार्ट 3, एवं पार्ट 1।
27 जनवरी एलएलएम 4 सेमेस्टर, 29 जनवरी बीएससी (होम साइंस) पार्ट 3 एवं पार्ट 2, बीसीए पार्ट 1, पार्ट 2, एवं पार्ट 3, 31 जनवरी बीकॉम पार्ट 3, 5 फरवरी डिप्लोमा इन फार्मेसी पार्ट 1, शास्त्री पार्ट 1 एवं पार्ट 2, बीएससी पार्ट 2, बिए पार्ट 2, 8 फरवरी डिप्लोमा इन फार्मेसी पार्ट 1, बैचलर ऑफ फार्मेसी सेमेस्टर 8 एवं सेमेस्टर 6, 9 फरवरी बीए पार्ट 1, बीएससी (बाइयो) पार्ट 1, बीएससी (मैथ्स) पार्ट 1, वहीं 10 – 11 फरवरी में कई संकाय के परिणाम घोषित होने वाले हैं।

Also read – एक बार फिर बढ़ी सरगुजा विश्वविद्यालय की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि।

SURGUJA UNIVERSITY – कैसे देखें पूरक परीक्षा का परिणाम –
SURGUJA UNIVERSITY

पूरक परीक्षा का परिणाम देखने के लिए रिजल्ट ऑवर के माध्यम से सरगुजा विश्विद्यालय के साइट पर छात्र अपना रोल नम्बर अथवा नाम डालकर देख सकते हैं। हालांकि अबतक सभी विषयों के परिणाम जारी नही हुए है परन्तु आने वाले कुछ ही दिनों में अन्य संकाय के परिणाम भी जल्द जारी होने की संभावना है।