MAINPAT MAHOTSAV – तीन दिवसीय रंगारंग मैनपाट महोत्सव की तैयारीयां जोरों पर ….इस तारीख से शुरू होगा मैनपाट महोत्सव।

Spread the love

MAINPAT MAHOTSAV – तीन दिवसीय रंगारंग मैनपाट महोत्सव की तैयारीयां जोरों पर ….इस तारीख से शुरू होगा मैनपाट महोत्सव।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MAINPAT MAHOTSAV – प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मैनपाट महोत्सव की तैयारी धूमधाम से की जा रही है। सरगुजा जिला प्रशासन के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमे कई कलाकार प्रस्तुति देंगे।

FOLLOW US ON INSTAGRAM

MAINPAT MAHOTSAV – तारीख का हुआ ऐलान –
MAINPAT MAHOTSAV

तीन दिवसीय रंगारंग मैनपाट महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं 2024 में होने वाले महोत्सव की तिथि भी जारी हो चुकी है, जहां जिला प्रशासन द्वारा 23, 24 एवं 25 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। लोक नृत्य, लोक संगीत के साथ-साथ कलाकार अपनी कला का रंग बिखेरेंगे। भारी तादाद में लोगों का जमावड़ा देखने को मिलता है। बॉलीवुड गायक जैसे कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देते हैं। बहराल अब तक बॉलीवुड के सेलिब्रिटी का नाम सामने नहीं आया है। परंतु कयास लगाए जा रहे हैं कि कुछ दिनों में कार्यक्रम की पूर्ण सूची भी जारी की जाएगी।

महोत्सव में कई तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। जिनका उद्देश्य सांस्कृतिक सभ्यताओं को बढ़ावा देना है। नृत्य प्रस्तुति, गायन, कविता पाठ जैसे रंगारंग कार्यक्रम होंगे। पिछले वर्ष भोजपुरी कलाकारों ने आकर अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन जीत लिया

Also read – बजट 2024 में अम्बिकापुर को स्वास्थ्य क्षेत्र में 50 करोड़ रुपये की मंजूरी।

जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में हुई थी मीटिंग –
MAINPAT MAHOTSAV

सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर की अध्यक्षता में जनवरी माह के दूसरे हफ्ते में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मैनपाट महोत्सव 2024 के आयोजन के लिए समन्वय बैठक रखी गई थी। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी मैनपाट महोत्सव 2024 का आयोजन फरवरी के प्रथम सप्ताह में रोपाखार जलाशय के समीप किया जाने का निर्णय लिया गया था पंरतु अब तिथि बदलकर 23, 24 एवं 25 फरवरी कर दी गई है। मीटिंग में मैनपाट महोत्सव की आवश्यक तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए थे। कलेक्टर श्री भोस्कर ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक समन्वय बनाते हुए अपनें दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए थे।

जिसमे कई अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी आयुक्त नगर पालिक निगम अम्बिकापुर अभिषेक कुमार, एवं प्रभारी अधिकारी, सहायक नोडल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नूतन कुमार कंवर को बनाया गया है। इसके साथ ही सहायक प्रभारी अधिकारी अपर कलेक्टर सुनील नायक, अनुविभागीय दण्डाधिकारी (राजस्व) सीतापुर रवि राही, एवं प्रभारी अधिकारी पर्यटन मोहन साहू होंगे।

जिसमें कई अधिकारी उपस्थित थे साथ ही मेंटल महोत्सव को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा भी कड़ी तैयारी की जाएगी