SURAJPUR – सूरजपुर जिले के एसडीएम लक्ष्मण तिवारी का हुआ तबादला ….पत्रकार के साथ किया था दुर्व्यवहार।
SURAJPUR – इस बड़ी खबर का सामना करते हुए, सूरजपुर में हाल ही में एक अहम तबादला हुआ है। जिले के SDM, लक्ष्मण तिवारी को सुकमा भेज दिया गया है। यह तबादला सुर्खियों में आया है क्योंकि लक्ष्मण तिवारी के इस कदम के पीछे एक पत्रकार को थप्पड़ मारने की कहानी है। वे बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे, जहां लोग उनके इस कृत को नकारते हुए उनके खिलाफ बोल रहे थे।
SURAJPUR – एसडीएम लक्ष्मण तिवारी ने पत्रकार के साथ किया था दुर्व्यवहार –
सूचना के मुताबिक, लक्ष्मण तिवारी के साथ हाल ही में एक पत्रकार के बीच एक घटना घटी थी। यह घटना काफी गंभीर थी जिसमें लक्ष्मण तिवारी ने पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार किया और उसे पिटाई कर दी थी। इस घटना के बाद, सीएमओ की ओर से ट्रांसफर का आदेश दिया गया है।
Also read – समान नागरिक संहिता विधेयक उत्तराखंड विधानसभा में हुआ पारित …पढ़ें पूरी खबर।
SURAJPUR – रायपुर से आया तबादले का आदेश –
जारी आदेश में उल्लेख है कि –
क्रमांक ई 1-03/2024/एक-2: राज्य शासन एतद्वारा डॉ संजय कन्नौजे, भा.प्र.से. (2016). अपर कलेक्टर, दंतेवाड़ा को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, बालोद के पद पर पदस्थ करता है।
2/ श्री लक्ष्मण तिवारी, भा.प्र.से. (2021), अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), सूरजपुर, जिला- सूरजपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, सुकमा के पद पर पदस्थ करते हुए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), सुकमा, जिला-सुकमा का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।