SURGUJA UNIVERSITY – बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा अप्रैल के अपेक्षा मार्च में करवाने छात्रों ने आजाद सेवा संघ के बैनर तले कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन।

Spread the love

SURGUJA UNIVERSITY – बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा अप्रैल के अपेक्षा मार्च में करवाने छात्रों ने आजाद सेवा संघ के बैनर तले कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SURGUJA UNIVERSITY – मंगलवार को सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय एवं अन्य कॉलेज के बीएड छात्रों ने द्वितीय वर्ष बीएड की परीक्षा अप्रैल के जगह जल्द करवाने गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के बैनर तले कुलसचिव को ज्ञापन सौंप कर परीक्षा मार्च के महीने में करवाने की मांग की।

FOLLOW US ON INSTAGRAM

SURGUJA UNIVERSITY – निम्न मांगे रखी गईं –
SURGUJA UNIVERSITY

मंगलवार को सभी बीएड द्वितीय वर्ष के छात्र आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव श्री रचित मिश्र जी के नेतृत्व में इस वर्ष होने जा रहे 22 अप्रेल से बीएड की परीक्षा को मार्च में हो इस विषय पर मंगलवार SURGUJA UNIVERSITY के कुलसचिव को ज्ञापन सौंप निम्न मांग रखी गई।

1.आगामी छ ग में बड़े पैमाने पर शिक्षक की भर्ती पूर्ण रूप से संभावित है जो अप्रेल में भर्ती दिखने के आसार है इस कारण मार्च के अंतिम सप्ताह से बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा सुरु कर अप्रेल के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण करे।

Also read – विकसित भारत बनाने की सोंच मजबूत करने हेतु सरगुजा विश्वविद्यालय में दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन।

2.बीएड द्वितीय वर्ष के प्रेक्टिकल कार्य की समय सारणी जल्द से जल्द घोषित कर प्रेक्टिकल कराया जाए।

3: कुलपति जी को ध्यान आकर्षित करवाते हुए बताया गया कि बीएड के छात्र सभी गरीब व माध्यम वर्ग के परिवार से आते है जो ग्रमीण क्षेत्र से आकर शहर पर हॉस्टल व किराया का मकान लेकर पढ़ाई करते है परीक्षा जल्द हो जाने पर छात्रों की काफी मुश्किले हल होंगी।

4: विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता परीक्षा आ रहे है व आने वाले है बीएड के प्रेक्टिकल व एग्जाम जल्द न होने के कारण छात्रों में प्रतियोगिता एग्जाम की तैयारी न होने व न दे पाने से एक मानसिक समस्या बनी हुई है कुलपति जी के अनुमोदन से जल्द परीक्षा होने पर छात्रों को परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा।

5:कुलपति महोदय जी निवेदन किया गया कि विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए परीक्षा जल्द करवाने की कार्यवाई करे ।

SURGUJA UNIVERSITY – छात्र व संघ प्रदेश सचिव रचित मिश्रा रहे उपस्थित –
SURGUJA UNIVERSITY

इस ज्ञापन को देने गए रचित मिश्रा के साथ सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय व अलग अलग बीएड कॉलेज के छात्र उपस्थित थे । कुलसचिव ने आश्वासन देते हुए कहा कि मार्च के अंतिम सप्ताह से परीक्षा को शुरू करने की कार्यवाही की जाएगी और परीक्षा की तिथि को रीशड्यूल करने आश्वासन दिया गया है