VISHNU DEO SAI – अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात करने हेतु सम्पर्क कर ले सकते हैं अपॉइंटमेंट ….सीएमओ ने जारी किया नम्बर।
VISHNU DEO SAI – छःग के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात करने एवं समस्या का समाधान के लिए अब प्रदेशवासि सीधा संपर्क कर अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। सीएमओ ऑफिस से आज ईमेल और नम्बर जारी किया गया।
VISHNU DEO SAI – द्वारा जारी नम्बर व ईमेल –
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिलने के लिए आप उनके निवास कार्यालय में दूरभाष और ईमेल के माध्यम से समय प्राप्त कर सकते हैं। उनके निवास कार्यालय ने आगंतुकों की सुविधा के लिए दो मोबाइल नंबर 7024529444 और 7024826444 जारी किए हैं, तथा दूरभाष नंबर 0771-2331001 भी उपलब्ध है। आप ईमेल पर cgcmo2023@gmail.com पते पर भी संपर्क करके मुलाकात के लिए समय ले सकते हैं।
Also read – फ्रांस के एयरबस हेलीकॉप्टर्स ने टाटा ग्रुप के साथ की साझेदारी ….’आत्मनिर्भर भारत’ कार्यक्रम को मिलेगा बढ़ावा।