INDIA VS SOUTH AFRICA CRICKET – दो टेस्ट मैच की सीरीज में पहला टेस्ट मैच हारी टीम इंडिया …. जानें मैच में क्या कुछ रहा खास।
INDIA VS SOUTH AFRICA CRICKET – भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला गया, जिसमें भारत को एक पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
INDIA VS SOUTH AFRICA CRICKET – खराब रहा है भारत का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका में –
साउथ अफ्रीकी जमीन पर भारतीय क्रिकेट टीम का टेस्ट फॉर्मेट में बेहद खराब रिकॉर्ड रहा है। अफ्रीका में भारतीय टीम ने अब तक एक भी सीरीज नहीं जीत सकी है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अफ्रीकी जमीन पर इतिहास बदलने के इरादे से पहुंची थी। लेकिन इस बार भी टीम इंडिया कामयाब नहीं हो पाई।
Also read – छःग माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया 10वीं 12वीं परीक्षा की डेटशीट …..देखें टाइम – टेबल।
INDIA VS SOUTH AFRICA CRICKET – एक पारी व 32 रन से किया पराजित –
दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला गया, जिसका नतीजा तीन दिन में ही आ गया। मैच के तीसरे दिन ही साउथ अफ्रीका ने भारत को एक पारी और 32 रनों के अंतर से पराजित कर दिया। अब दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से केपटाउन में होना है।
INDIA VS SOUTH AFRICA CRICKET – 245 रन ही केवल बना पाई टीम इंडिया –
दरअसल, सबसे पहले टॉस हारकर भारतीय टीम 245 रनों पर सिमट गई। सिर्फ केएल राहुल ही शतक लगा सके। उन्होंने 101 रनों की दमदार पारी खेली थी। मगर इसके बाद भारतीय गेंदबाजों से काफी उम्मीद थी, क्योंकि सेंचुरियन की यह पिच तेज गेंदबाजों की मददगार भी मानी जाती है। मगर सभी बॉलर्स ने भी फैन्स को निराश ही किया।
भारतीय टीम 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरी। इसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर जैसे धुरंधर शामिल हैं। इसके बावजूद साउथ अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में 408 रन बनाकर भारतीय टीम के खिलाफ 163 रनों की मजबूत बढ़त बना ली, जो निर्णायक साबित हुआ।