AMBIKAPUR AUTO DRIVERS – अम्बिकापुर, बैकुंठपुर रेलवे स्टेशन से शहर मार्ग हेतु रात में मनमानी किराया वसूल रहे ऑटो चालक ….ध्यान देने की आवश्यकता।

Spread the love

AMBIKAPUR AUTO DRIVERS – अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से इन दिनों यह खबर बहुत सुनने को मिल रही है कि लोगों से ऑटो चालक द्वारा मनमानी ढंग से किराया वसूला जा रहा है। जिससे कई लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

FOLLOW US ON INSTAGRAM

AMBIKAPUR AUTO DRIVERS – सवारी इक्कठा करने में नही छोड़ते कोई कसर –

रात के समय, जब ट्रेन आती है, रेलवे स्टेशन के आसपास ऑटो वालों की भीड़ बढ़ जाती है। यात्रियों की भीड़ में, ऑटो चालक अक्सर यात्रियों से ज्यादा पैसे वसूलने के लिए स्टेशन के प्रवेश द्वार पर खड़े हो जाते हैं। यहाँ तक कि ऑटो में सवारी करवाने के लिए उन्हें यात्रियों के पीछे लग जाना पड़ता है, और वे इसे छोड़ते तक नहीं जाते हैं जब तक कि यात्री इनकी सेवा को मना नहीं कर देता। वही हाल बैकुंठपुर क्षेत्र का भी है।

Also read – कोरोना के नए वेरिएंट से बचने अम्बिकापुर में तैयारियां पूरी…. आइसोलेशन और आईसीयू के बेड तैयार।

AMBIKAPUR AUTO DRIVERS
AMBIKAPUR AUTO DRIVERS – बस न मिलने के बाद लोगों के लिए ऑटो अंतिम विकल्प –

रात को बस न मिलने से लोग काफी परेशान हो जाते हैं जिसके बाद उन्हें अंतिम विकल्प ऑटो ही दिखता है परंतु ऑटो चालक द्वारा मनमानी ढंग से वसूले जा रहे किराए से लोग काफी परेशान हो चुके हैं। पिछले एक हफ्ते से यह बढ़ते ही जा रहा है जहां साधारण रूप से किराया ₹30 या ₹40 होता है वहीं उसके दोगुनी एवं उससे भी अधिक पैसे वसूले जा रहे हैं।

AMBIKAPUR AUTO DRIVERS – शहरी समाज की सहयोगिता ज़रूरी –

यह एक संकट की स्थिति है। ऑटो चालक अधिक किराया वसूलने का आरोप निर्धारित करते हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। ऐसी स्थिति में यातायात विभाग को सक्रिय होकर इसे समाधान ढूंढने में मदद करनी चाहिए। ऐसे मामलों में सक्रिय प्रतिक्रिया के लिए शहरी समाज की सहयोगिता भी जरूरी होती है।