TIME SCHOOL AMBIKAPUR EVENT 2023 – अम्बिकापुर के तकिया रोड स्थित टाइम स्कूल में तीन दिवसीय “वार्षिक खेल उत्सव” का आज हुआ समापन।

Spread the love

TIME SCHOOL AMBIKAPUR EVENT 2023 – अम्बिकापुर के तकिया रोड स्थित टाइम स्कूल में तीन दिवसीय “वार्षिक खेल उत्सव” का आज हुआ समापन।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TIME SCHOOL AMBIKAPUR EVENT 2023 – अम्बिकापुर के तकिया रोड स्थित टाइम स्कूल में 20 दिसम्बर से शुरू हुए “वार्षिक क्रीड़ा उत्सव” का आज 22 दिसम्बर को समापन हुआ। स्कूल प्रिंसिपल अनुराग श्रीवास्तव के द्वारा आयोजित करवाये गए इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में छोटे बच्चों में खेलकूद एवं व्यायाम के प्रति जागरूकता मुख्य रूप से शामिल रहा। जहां लगातार तीन दिन विद्यार्थियों द्वारा चुस्ती-फुर्ती के साथ सभी खेलों में भाग लिया गया एवं खेल को उत्साहपूर्ण समापन किया गया।

FOLLOW US ON INSTAGRAM

TIME SCHOOL AMBIKAPUR EVENT 2023 – 20 दिसंबर (प्रथम दिवस) शुभारम्भ –
TIME SCHOOL AMBIKAPUR EVENT 2023

TIME SCHOOL AMBIKAPUR EVENT 2023- तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा उत्सव में सर्वप्रथम माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर एवं उनके समक्ष दीप प्रज्वल्लन कर कार्यक्रम आरम्भ किया गया। विद्यार्थियों द्वारा मसाल जलाकर खेल उत्सव का शुभारंभ किया गया।

स्कूल के प्राचार्य अनुराग श्रीवास्तव द्वारा विद्यार्थियों को खेल के महत्व के बारे बताया गया एवं व्यस्ततम दिनचर्या में से कुछ पल मनोरंजन एवं व्यायाम कर बिताए जाने की बातें कहीं गईं। जिसमें स्कूल के प्राचार्य के साथ प्राध्यापकों की उपस्थिति में विद्यार्थियों द्वारा डांस एवं गायन के साथ कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं।

Also read – “और ज्यादा इंतज़ार नही करना पड़ेगा, आज ये मंत्रिमंडल के नए सदस्य लेंगे शपथ” – सीएम साय।

जिसमें खोखो, चेस, कब्बड्डी, खेल शामिल थे। स्कूल के प्राध्यापक कोच के किरदार में विद्यार्थियों को निर्देश देते गए एवं कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के रुचि के मुताबिक खेल में भाग लिया गया। खेल के प्रथम दिवस में विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिताएं शामिल रहीं।

TIME SCHOOL AMBIKAPUR EVENT 2023 – 21 दिसंबर (द्वितीय दिवस)
TIME SCHOOL AMBIKAPUR EVENT 2023

वार्षिक खेल उत्सव में प्रथम दिवस के बाद, सभी खेलों के विजेताओं के सेमीफाइनल मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का चयन किया गया। स्लो सायकल रेस, खो-खो, कबड्डी, और अन्य खेलों के विजेताओं को ध्यान में रखते हुए, चयनित विद्यार्थियों की लिस्ट तैयार की गई। प्री-प्राइमरी कक्षा के छोटे बच्चों के बीच हुई प्रतियोगिताओं में से चुनी गई छोटी उम्र की बच्चों को दूसरे दिन चॉकलेट भेंट किया गया।

TIME SCHOOL AMBIKAPUR EVENT 2023 – इस प्रकार के खेल उत्सव से छात्रों को सामूहिक रूप से खेलने का मौका मिलता है, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और वे साझा जिम्मेदारियों का अनुभव करते हैं। यह खेल उत्सव उन्हें सहनशीलता, सहयोग, और टीमवर्क के महत्व को समझने में मदद करता है।

प्रिंसिपल ने बताया कि विजेताओं का चयन करते समय, उनके प्रदर्शन, उनकी तरीके और टीम में सहयोग की क्षमता को महत्वपूर्ण माना गया। इससे छात्रों को अच्छे खिलाड़ी बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया और उनका उत्साह बढ़ाया गया।

TIME SCHOOL AMBIKAPUR EVENT 2023

प्री-प्राइमरी कक्षा के बच्चों के बीच होने वाली प्रतियोगिताएं उनकी खेलने की क्रियाशीलता को बढ़ाती हैं। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चे न केवल खेलने का मजा लेते हैं, बल्कि वे टीम में साझा जिम्मेदारियों का भी अनुभव करते हैं। ऐसे इवेंट्स के माध्यम से शिक्षकों और अभिभावकों को भी छात्रों के विकास में भागीदार बनने का अवसर मिलता है। वे बच्चों की प्रदर्शन क्षमता को समझते हैं और उन्हें स्थायी प्रोत्साहन देने में सहायता करते हैं।

खेलों का महत्व उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक होता है, और इसीलिए ऐसे खेल उत्सवों का आयोजन किया जाता है। इन उत्सवों से छात्रों को स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली के लिए प्रेरित किया जाता है। इस तरह के खेल उत्सव छात्रों को खेलने का प्रेरणा देते हैं और उन्हें सामूहिक रूप से खेलने का अवसर प्रदान करते हैं।

TIME SCHOOL AMBIKAPUR EVENT 2023 – 22 दिसंबर (समापन) –
TIME SCHOOL AMBIKAPUR EVENT 2023

वार्षिक खेल उत्सव के तीसरे एवं समापन दिवस पर विद्यार्थियों के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया एवं उनके समक्ष विद्यार्थियों द्वारा मनोरंजन पूर्ण डांस एवं मसाल जलाकर स्वागत किया गया।

TIME SCHOOL AMBIKAPUR EVENT 2023 – समापन दिवस पर प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों के बीच टॉफी रेस, बिस्किट रेस, स्पून रेस हुआ जिसमें पूरे उत्साह के साथ छात्रों ने भाग लिया। समापन दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में अभिभावकों में से चीट उठाकर चयन किया गया जो कि मंच पर प्रिंसिपल अनुराग श्रीवास्तव के साथ बैठकर खेल दिवस के समापन कार्यक्रम में शामिल रहे।

कक्षा 5 से 8 तक के छात्रों द्वारा ड्रिल किया गया एवं ऊर्जा पूर्ण डांस के माध्यम से सभी अतिथियों का धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम की अंतिम चरण में सभी विजेताओं को पहले दूसरे एवं तृतीय स्थान को मेडल एवं ट्रॉफी के माध्यम से सम्मानित किया गया साथ ही स्टूडेंट ऑफ द ईयर को भी पुरस्कार दिया गया।

TIME SCHOOL AMBIKAPUR EVENT 2023 – कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल अनुराग श्रीवास्तव द्वारा उद्बोधन के माध्यम से उपस्थित सभी अभिभावकों एवं विद्यार्थियों ,शिक्षकों का धन्यवाद किया गया एवं अपने व्यस्ततम जीवन में सदैव खुश एवं हर्ष से रहने जैसी प्रेरणादायक बातें कही गई। साथ मे खेल-कूद एवं व्यायाम के आवश्यकताओ पर प्रकाश डालते हुए सदैव सकारात्मक ऊर्जा के साथ हर इम्तिहान में शामिल होने जैसी सिख दिए।