VIKSIT BHARAT EVENT IN AMBIKAPUR – विकास के पथ पर भारत को लाने हेतु संकल्प यात्रा का मेंड्राकला में ऑनलाइन माध्यम से हुआ शुभारंभ।
VIKSIT BHARAT EVENT IN AMBIKAPUR – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का जिले में ऑनलाइन माध्यम से शुभारंभ किया। मेंड्राकला में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होकर लोगों ने देश के प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुना.
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में भारत शासन की योजनाओं की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने गांव-गांव तक ‘मोदी की गारंटी वाली गाड़ी’ के नाम से जानी जा रही वैन पहुंचेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य में संकल्प यात्रा का औपचारिक शुभारंभ किया।
Also read – अम्बिकापुर ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय वि.वि में हुआ योग तपस्या भट्ठी का शुभारंभ।
VIKSIT BHARAT EVENT IN AMBIKAPUR – जिला स्तरीय शुभारम्भ –
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित जिला स्तरीय शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि के अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश अग्रवाल रहे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव-गांव में तमाम योजनाओं की जानकारी देकर योजनाओं की जानकारी देकर वंचित लोगों को लाभ दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिक सें अधिक लोगों को समय पर लाभ मिले, पहुंचविहीन ग्रामों को भी चिह्नांकित किया जाए ताकि वहां भी लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे।
VIKSIT BHARAT EVENT IN AMBIKAPUR – मुख्य अतीथि –
इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा के विधायक प्रबोध मिंज व सीतापुर के विधायक रामकुमार टोप्पो ने भी आम जन को संबोधित किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संकल्प यात्रा का मकसद अंतिम छोर के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इस वैन के जरिए दूरस्थ क्षेत्र की जनता तक हितग्र हीमूलक योजनाओं लाभ मिलेगा। प्रशासन व जनप्रतिनिध इसके लिए संयुक्त रूप से कार्य करेंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले।