केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी. बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर दो अप्रैल तक चलेगी. सीबीएसई ने इसके लिए डेट शीट जारी कर दिया है. वहीं प्रैक्टिल एग्जाम एक जनवरी से शुरू होकर 15 फरवरी तक चलेगा.
CBSE EXAM DATE SHEET 2024 – क्या कहा सीबीएसई के नियंत्रक संयम भारद्वाज ने –
Also read – संगानेर विधान सभा सीट के विधायक ‘भजनलाल शर्मा’ होंगे राजस्थान ने नए मुख्यमंत्री।
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि डेटशीट इस तरह से बनाया गया है कि परीक्षार्थियों पर दबाव ना बने और वे आराम से परीक्षाएं दे पाएं. डेट शीट बनाते वक्त जेईई मेंस की परीक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है. इसके अतिरिक्त परीक्षाओं के बीच गैप भी रखा गया है. साथ ही बोर्ड ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए लगभग दो महीने पहले डेटशीट जारी कर दिया है, ताकि उन्हें तैयारी का पूरा समय मिले.
CBSE EXAM DATE SHEET 2024 – नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें टाइम-टेबल –
CBSE EXAM DATE SHEET 2024 – क्या होगा परीक्षा का समय –
CBSE 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और दो अप्रैल को परीक्षा समाप्त होगी. यह जानकारी सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने दी है. परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 1:30 तक चलेगी. कुछ पेपर की परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 12:30 तक चलेगी.
परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि दसवीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और इसका समापन 13 मार्च 2024 को कंप्यूटर एप्लीकेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की परीक्षा से होगा. परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 1:30 तक चलेगी. कुछ पेपर की परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 12:30 तक चलेगी.