FOOD FEST IN AMBIKAPUR 2023 – शहर में स्थित होलीक्रॉस स्कूल में बच्चों ने लगाया फूड स्टाल। आय का सामाजिक कार्यों में होगा उपयोग।
FOOD FEST IN AMBIKAPUR 2023 – हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जनकल्याण के लिए होलीक्रॉस स्कूल के बच्चों ने व्यंजन मेला लगाया। हाल में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक बृजेश पांडेय ने मेले का शुभारंभ करते हुए इस पहल की सराहना की। मेले में बच्चों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का स्टॉल लगाकर खाने-पीने का सामान बेचा। बच्चों को सहयोग करने और उत्साह बढ़ाने बड़ी संख्या में अभिभावक मेले में पहुंचे और स्टॉल व्यंजन खरीदे।
FOOD FEST IN AMBIKAPUR 2023 – सामाजिक क्षेत्र में पैसे का होगा उपयोग –
बच्चों द्वारा लगाए गए व्यंजन मेला से मिली राशि को सामाजिक कल्याण के कार्यक्रमों के तहत सड़कों के किनारे निर्धन वर्ग के लोगों को कंबल और वस्त्र बांटा जाएगा। बच्चों के साथ उनके शिक्षक भी उनके सहायता में खड़े दिखे। विभिन्न प्रकार के फ़ूड स्टॉल में बच्चे काफी उत्सुकता से भाग लिए वहीं शिक्षकों का कहना है कि इससे बच्चों को सामाज के बारे में जानने में आसानी होगी।
Also read – श्री गुरु नानक जी के 554 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर शहर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा।
FOOD FEST IN AMBIKAPUR 2023 – इन कक्षाओं के छात्र लिए भाग –
इस आयोजन में कक्षा 7वीं से 12वीं तक के छात्रों ने स्टॉल लगाया। वहीं दूसरे दिन कक्षा 1ली से कक्षा 6वीं के बच्चों के लिए यही आयोजन किया गया। एक तरफ विभिन्न तरह के व्यंजनों के स्टॉल थे तो दूसरी तरफ संगीत की स्वर लहरिया बिखेरी जा रही थी। विद्यालय के शिक्षक सुमधुर गीत गाकर माहौल को और भी खुशनुमा बना रहे थे। विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर जेस्सी ने इस आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
1 thought on “FOOD FEST IN AMBIKAPUR 2023 – शहर में स्थित होलीक्रॉस स्कूल में बच्चों ने लगाया फूड स्टाल। आय का सामाजिक कार्यों में होगा उपयोग।”
Comments are closed.