CHHATTISGARH NEWS – “शहीदों के आंगन में सन्नाटा छा गया, आठ वीरों का बलिदान सदा के लिए गा गया”… सीएम साय ने दिया शहीदों को कंधा।
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों द्वारा एक और हमला हुआ, जिसमें सुरक्षाबल के जवान शहीद हो गए। बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के काफिले पर हमला किया। इस हमले में डीआरजी के 8 जवान और एक वाहन चालक शहीद हो गए। नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट के जरिए वाहन को नष्ट कर दिया। यह घटना एंटी-नक्सल ऑपरेशन के दौरान हुई।
CHHATTISGARH NEWS – सीएम विष्णुदेव साय ने शहीदों को दिया कंधा –
बीजापुर में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांवों में ले जाए गए, जहां उन्हें अंतिम विदाई दी गई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दंतेवाड़ा के कारली पुलिस लाइन पहुंचे और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम ने पार्थिव शरीरों पर पुष्पचक्र अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की और उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार हर कदम पर उनके साथ है।
Also read – प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में एडमिशन लेने इस तारीख तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन।