KENDRIYA VIDYALAYA ADMISSION – सत्र 2024-25 के लिए केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश की अंतिम तारीख 15 अप्रैल तक …देखें समय-सारिणी की पीएडीएफ।
केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) द्वारा केवी 2024 कक्षा 1 से 12 तक एडमिशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट kvsagathan.nic.in पर एडमिशन प्रक्रिया की सूचना जारी कर दी गई है।
KENDRIYA VIDYALAYA ADMISSION – जारी किया गया नोटिफिकेशन –
केंद्रीय विद्यालय क्लास 1 में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए केवीएस की वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. केवीएस क्लास 1 एडमिशन एप्लिकेशन फॉर्म भी इसी वेबसाइट पर उपलब्ध है. केंद्रीय विद्यालय में बच्चे का दाखिला करवाने के इच्छुक अभिभावक यहीं पर एडमिशन से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट्स चेक कर सकते हैं.
KENDRIYA VIDYALAYA ADMISSION – 15 अप्रैल प्रवेश की अंतिम तिथि –
देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए नर्सरी यानी बाल वाटिका 1, बाल वाटिका 2 और बाल वाटिका 3 के साथ ही कक्षा 1 में एडमिशन (KVS Class 1, Bal Vatika Admission 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2024, सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है. इच्छुक लोग 15 अप्रैल को शाम 5 बजे तक वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन फॉर्म को भर सकते हैं।
Also read – लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने जारी किया अपना घोषणा पत्र … “न्याय पत्र” दिया घोषणा पत्र का नाम।
जो छात्र केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के शेड्यूल की तलाश कर रहे हैं, वे दी गई पीएडीएफ की तालिका देख सकते हैं। केन्द्रीय विद्यालय प्रवेश 2024 कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन घोषित किया गया है। प्रवेश फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेज, फोटो आदि समय पर तैयार रखें। पीएडीएफ में केन्द्रीय विद्यालय 2024 में प्रवेश के लिए संभावित तारीखों का उल्लेख किया गया है।