ITI GEEDAM VACANCY – दन्तेवाड़ा जिला के नोडल अंतर्गत संचालित गवर्नमेंट आईटीआई संस्था गीदम में कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के रिक्त पदों पर निकली भर्ती …इस प्रकार करें आवेदन।

Spread the love

ITI GEEDAM VACANCY – दन्तेवाड़ा जिला के नोडल अंतर्गत संचालित गवर्नमेंट आईटीआई संस्था गीदम में कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के रिक्त पदों पर निकली भर्ती …इस प्रकार करें आवेदन।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण, (प्रशिक्षण पक्ष) इन्द्रावती भवन, ब्लॉक नं0-4, प्रथमतल, अटल नगर, नवा रायपुर द्वारा मेहमान प्रवक्ताओं हेतु जारी विभिन्न आदेशों व निर्देशो तथा संयुक्त संचालक (प्रशिक्षण), औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाएँ, क्षेत्रीय कार्यालय बस्तर क्षेत्र जगदलपुर के आदेश कॉक संसंप्र/क्षेका/स्था/मे.प्र./2024/257/ जगदलपुर दिनांक 13.03.2024 के अनुपालन में जिला दन्तेवाड़ा नोडल अंतर्गत संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गीदम व औप्रसं कुओंकोण्डा में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों के विरूद्ध व्यवसायों/ विषयों के लिये प्रशिक्षण सत्र 2023-24 के लिये मेहमान प्रवक्ता (Guest Lecturer) हेतु विज्ञप्ति जारी किया गया है। जिसे अब बढ़ा कर जुलाई माह में आवेदन की अंतिम तिथि की गई है।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

ITI GEEDAM VACANCY – वांछित शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता –
ITI GEEDAM VACANCY

◆ मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल या पुरानी पद्धति से ग्यारहवी या उसके समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण हो।

◆ अभ्यार्थी संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र/राष्ट्रीय शिक्षुता राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से प्रशिक्षण परिषद से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/ पत्रोपाधि उत्तीर्ण अथवा डी.ओ.ई. (DOEACC) से ‘ए’ स्तर का प्रमाण-पत्र या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से बी.सी.ए./ पी.जी.डी.सी.ए.

◆ अभ्यर्थी जो डीजीटी के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से ए.टी.आई. / सी.टी.आई उत्तीर्ण हो को चयन में प्राथमिकता दिया जायेगा।

Also read – अम्बिकापुर में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ जिला स्तरीय योग अभ्यास कार्यक्रम।

ITI GEEDAM VACANCY – स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन होगा जमा –

आवेदन निर्धारित संलग्न प्रपत्र में दिनांक 05.07.2024 को सायं 5:00 बजे तक अथवा इसके पूर्व स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट द्वारा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, गीदम में जमा किया जा सकता है। अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों को स्वीकार्य नहीं किया जायेगा। लिफाफे के ऊपर/आवेदन प्रपत्र में संस्था एवं व्यवसाय का नाम उल्लेख करना आवश्यक है। अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जायेंगे तथा इस संबंध में उम्मीद्वारों को सूचना नहीं दी जायेगी।

देखें आधिकारिक पीडीएफ