UGC NET EXAM – एनटीए द्वारा 18 जून को हुई देशभर में यूजीसी नेट परीक्षा एक दिन बाद हुई रद्द …पुनः आयोजित होगी परीक्षा।

Spread the love

UGC NET EXAM – एनटीए द्वारा 18 जून को हुई देशभर में यूजीसी नेट परीक्षा एक दिन बाद हुई रद्द …पुनः आयोजित होगी परीक्षा।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एनटीए द्वारा आयोजित की गई यूजीसी नेट की परीक्षा 18 जून को देशभर में दो पालियों में हुई जिसके बाद परीक्षा में गड़बड़ी होने की शिकायत के कारण परीक्षा रद्द कर दिया गया है। वहीं जांच का जिम्मा सीबीआई के हवाले है। जल्द री-एग्जाम की तारीख का ऐलान किया जाएगा।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

UGC NET EXAM – परीक्षा रद्द करने पश्चात पुनः होगी आयोजित –
UGC NET EXAM

बता दें कि यूजीसी नेट 2024 की परीक्षा 18 जून का आयोजित हुई थी परंतु परीक्षा में कुछ गड़बड़ी होने की शिकायत के कारण शिक्षा मंत्रालय ने नेट यूजीसी 2024 परीक्षा रद्द कर दी। उम्मीदवारों को कटऑफ लिस्ट का इंतजार था मगर खबर आई कि नेट परीक्षा कैंसिल कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने ईमानदारी से परीक्षा दी थी और जिन्हें अपने सफलता ही उम्मीद थी वे इस खबस से मायूस हो गए। हालांकि शिक्षा मंत्री ने कहा है कि एनटीए जल्द ही नेट यूजीसी 2024 परीक्षा दोबारा संपन्न कराएगा।

UGC NET EXAM – परीक्षा में 11 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए –

एनटीए के मुताबिक, यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा में कुल 11,21,225 रजिस्टर्ड उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें 6,35,587 महिलाएं, 4,85,579 पुरुष और 59 थर्ड जेंडर उम्मीदवार शामिल हैं। ये नंबर, पिछले साल की यूजीसी-नेट दिसंबर 2023 परीक्षा से अधिक है, पिछले साल की परीक्षा में कुल 9,45,872 रजिस्टर्ड उम्मीदवार शामिल हुए थे। इस बार यह परीक्षा देश भर के 317 शहरों में 1,205 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

Also read – दन्तेवाड़ा जिला के नोडल अंतर्गत संचालित गवर्नमेंट आईटीआई संस्था गीदम में कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के रिक्त पदों पर निकली भर्ती …इस प्रकार करें आवेदन।

UGC NET EXAM – असिस्टेंट प्रॉफेसर्स के पदों के लिए पात्रता सुनिश्चित करता है यह परीक्षा –

यूजीसी-नेट देश भर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा है जिसका उद्देश्य देश भर की यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में ‘असिस्टेंट प्रोफेसर’ और ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर’ जैसे पदों के लिए पात्रता सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, यह सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली कई फेलोशिप के लिए भी पात्रता तय करता है।