SWAMI ATMANAND SCHOOL ADMISSION – छःग के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रवेश के लिए इस तारीख से आवेदन मिलने हो जाएंगे शुरू।
छःग के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूलों में प्रवेश के लिए 10 अप्रैल से आवेदन मिलने शुरु हो जाएंगे। इच्छुक छात्र- छात्राएं आवेदन 5 मई तक जमा कर सकेंगे। इसके बाद प्रवेश के लिए लॉटरी 5 से 10 मई के मध्य निकाली जाएगी और 11 से 15 मई के बीच प्रवेश दिया जाएगा। एक छात्र सिर्फ एक ही स्कूल के लिए आवेदन कर सकेगा।
SWAMI ATMANAND SCHOOL ADMISSION – 10 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे आवेदन मिलने –
विषयांतर्गत प्रदेश में सत्र 2023-24 में 403 SWAMI ATMANAND SCHOOL ADMISSION (इंग्लिश मीडियम स्कूल) तथा 348 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय संचालित है। सत्र 2024-25 में प्रदेश के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी / हिन्दी माध्यम विद्यालयों की प्रक्रिया की जानी है।
इन समस्त विद्यालयों में सत्र 2024-25 में छात्र-छात्राओं के एडमिशन हेतु सेजेस पोर्टल दिनांक 10.04.2024 से प्रारंभ कर दी जायेगी। एडमिशन हेतु समय निम्नानुसार निर्धारित की जाती है –
◆प्रदेश हेतु आवेदन तिथि – 10 अप्रैल से 05 मई 2024 तक।
◆ अधिक आवेदन की स्थिति में लॉटरी के माध्यम से सीट आबंटन – 05 मई से 10 मई 2024।
◆ एडमिशन की अन्य आवश्यक कार्यवाही – 11 मई से 15 मई 2024
SWAMI ATMANAND SCHOOL ADMISSION – ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा –
इन विद्यालयों में प्रवेश हेतु आवेदन ऑनलाईन तथा ऑफलाईन दोनों माध्यमों से किया जा सकेगा। जहां एक विद्यार्थी एक विद्यालय हेतु ही आवेदन कर सकेगा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में राज्य में पूर्व से चल रहे अंग्रेजी माध्यम के 152 प्राथमिक तथा 153 पूर्व माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं को कक्षा 6वीं एवं कक्षा 9वीं में प्राथमिकता से एडमिशन दिया जाएगा।