SURGUJA UNIVERSITY – संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय पर उत्तर पुस्तिका के क्रय एवं स्टॉक में गड़बड़ी का आजाद सेवा संघ ने लगाया आरोप… कुलपति ने कहा होगी जांच।

Spread the love

SURGUJA UNIVERSITY – संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय पर उत्तर पुस्तिका के क्रय एवं स्टॉक में गड़बड़ी का आजाद सेवा संघ ने लगाया आरोप… कुलपति ने कहा होगी जांच।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सरगुजा संभाग के एकमात्र विश्वविद्यालय, संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, पर गैर-राजनीतिक संगठन आजाद सेवा संघ ने गंभीर आरोप लगाए हैं। संगठन के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपकर उत्तर पुस्तिकाओं की खरीद और मूल्यांकन में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। साथ ही, परीक्षा आयोजन में संबंधित कई त्रुटियों को लेकर संघ ने कुलपति से जांच की मांग की है।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

SURGUJA UNIVERSITY – 17 लाख रुपए का मामला –

SURGUJA UNIVERSITY

संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में उत्तर पुस्तिकाओं की खरीद और स्टॉक में गड़बड़ियों का मामला सामने आया है। आजाद सेवा संघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए राज्यपाल के नाम कुलपति को ज्ञापन सौंपा। आजाद सेवा संघ ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय ने 12 अप्रैल 2022 को 5 लाख मुख्य उत्तर पुस्तिकाएं और 17 लाख 30 हजार पूरक उत्तर पुस्तिकाएं मंगाई थीं।

SURGUJA UNIVERSITY – संघ ने बताया अनियमितता का मामला –

आजाद सेवा ने सूचना के अधिकार के तहत इस संबंध में जानकारी चाही। हालांकि, इन उत्तर पुस्तिकाओं का कोई प्रमाणित स्टॉक रिकॉर्ड या बिल उपलब्ध नहीं कराया गया। संघ ने सवाल उठाया कि वर्ष 2022 में परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की गई थीं, फिर इतनी बड़ी संख्या में उत्तर पुस्तिकाओं की खरीद क्यों की गई। उन्होंने यह भी कहा कि 17 लाख 30 हजार उत्तर पुस्तिकाओं के उपयोग को लेकर विश्वविद्यालय के पास कोई स्पष्ट जानकारी या प्रमाण नहीं है। संघ ने इसे बड़ी अनियमितता और भ्रष्टाचार का मामला बताया।

SURGUJA UNIVERSITY – संघ ने परीक्षाओं में गड़बड़ी की ओर भी किया इशारा –

SURGUJA UNIVERSITY

संघ ने परीक्षा आयोजन में भी गड़बड़ियों की ओर इशारा किया। हाल ही में हुई पूरक परीक्षा में बीए तृतीय वर्ष के इतिहास प्रथम प्रश्नपत्र के अंक 75 रखे गए, जबकि दूसरे प्रश्नपत्र के लिए 100 अंक निर्धारित किए गए। इससे छात्रों में भ्रम की स्थिति पैदा हुई। इसके अलावा, मार्च में आयोजित बीकॉम तृतीय वर्ष की परीक्षा परीक्षा शुरू होने के पांच मिनट पहले बिना किसी स्पष्ट कारण के स्थगित कर दी गई।

आजाद सेवा संघ ने विश्वविद्यालय में उत्तर पुस्तिकाओं के उपयोग और खर्च की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए मुख्य और पूरक उत्तर पुस्तिकाओं का अलग-अलग ऑडिट कराने की मांग की है। संघ ने कहा कि आवंटन, व्यय और संबंधित मदों की जांच होनी चाहिए, ताकि इस मामले में पूरी सच्चाई सामने आ सके।

SURGUJA UNIVERSITY – छात्रों की कक्षाओं को लेकर उठाए संघ ने सवाल –

संघ ने नई शिक्षा नीति (NEP) के तहत छात्रों की कक्षाओं को लेकर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि सरगुजा संभाग में अभी भी प्राइवेट छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया जारी है, लेकिन विश्वविद्यालय ने अब तक कक्षाएं शुरू करने और उनकी पढ़ाई पूरी कराने को लेकर कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किए हैं।

SURGUJA UNIVERSITY – संघ ने उक्त मामले को लेकर राज्यपाल के नाम कुलपति को सौंपा ज्ञापन –

इस मुद्दे को लेकर आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा और छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता ने राज्यपाल के नाम कुलपति को ज्ञापन सौंपा। संघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि छात्रों के भविष्य को सुरक्षित किया जा सके और विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार हो।

Also read – बड़ी खबर…. छत्तीसगढ़ आरक्षक संवर्ग 2023-24 के पदों पर होने वाली भर्तियों पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक… जानें वजह।

Leave a Comment