SURGUJA UNIVERSITY – मई के दूसरे हफ्ते से परिणाम जारी करना शुरू करेगा संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय … समय सीमा के भीतर परीक्षा परिणाम मिलने की पूरी प्रबल संभावना।
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा सरगुजा संभाग के समस्त महाविद्यालय के सत्र 2023-24 की परीक्षाएं आयोजित की गई। जिसके पश्चात अब उत्तर पुस्तिकाओं की जांच हेतु प्रोफेसर की ड्यूटी लगाई जा रही है और संभावना है कि मई माह के दूसरे हफ्ते से परिणाम जारी होने शुरू हो जाएंगे।
SURGUJA UNIVERSITY – समय-सीमा के भीतर परीक्षा परिणाम जारी करने की प्रबल संभावना –
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के अंतर्गत 55 शासकीय व 32 अशासकीय महाविद्यालय समेत एक लाख छात्रों की 5 से 6 लाख कॉपियों की जांच के लिए एग्जामिनर और केंद्र की तैयारी पहले से ही हो चुकी है। विश्वविद्यालय द्वारा कुछ परीक्षाएं अभी भी आयोजित की जा रही है। इसके बाद अब जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम जारी करने पर जोर दिया जा रहा है एवं समय सीमा के भीतर परीक्षा परिणाम मिलने की प्रबल संभावना जताई जा रही है।
वहीं कुछ दिवस पूर्व ही छःग उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर प्रोफेसर्स की ग्रीष्मकालीन अवकाश रद्द कर दी गई है ताकि उत्तरपुस्तिकाओं की समय पर जांच हो सके और परीक्षा परिणाम जल्द जारी किया जा सके।
SURGUJA UNIVERSITY – परीक्षकों की राशि एडवांस में की गई जारी –
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव शारदा प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि विश्वविद्यालय मैनेजमेंट द्वारा इस बार प्रश्न पत्र जांच करने वाले परीक्षकों की राशि एडवांस में जारी कर दी गई है। जिससे कि उन्हें भुगतान के लिए भटकना न पड़े। इसके साथ ही परीक्षा कॉपी संकलन से लेकर सेंटर भेजना और परीक्षा परिणाम संकलन तक के लिए अलग-अलग टीम गठित किया गया है साथ ही उनका समय निर्धारित कर दिया गया है।