SURGUJA UNIVERSITY – बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र फिर देंगे इंग्लिश विषय की परीक्षा …पाठ्यक्रम से बाहर के पूछे गए थे बड़े अंकों के सवाल, विश्वविद्यालय ने जारी किया अधिसूचना।
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023-24 की परीक्षा आयोजित की जा रही है जिसमें स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्र शामिल हो रहे हैं। वहीं बीते मार्च माह में बीएससी प्रथम वर्ष के छात्रों ने अंग्रेजी की परीक्षा में पाया कि बड़े अंकों के प्रश्न पाठ्यक्रम से बाहर के आये हैं। एवं शिकायत के पश्चात विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा रद्द किया गया था वहीं इस पुनः आयोजित करने हेतु अधिसूचना जारी किया गया है।
SURGUJA UNIVERSITY – जानें क्या है पूरा मामला –
सरगुजा संभाग के सबसे बड़े विश्वविद्यालय, संत गहिरा गुरु (SURGUJA UNIVERSITY) द्वारा सत्र 2023-24 की मुख्य परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिसमे सरगुजा सम्भाग के सभी कॉलेजों के छात्र शामिल हो रहे हैं। इस परीक्षा में 18 मार्च सोमवार को बीएससी के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए अंग्रेजी भाषा की परीक्षा आयोजित की गई।
इस परीक्षा में सम्भाग भर के छात्रों ने भाग लिया। परंतु, परीक्षा के अंतर्गत बड़ी चूक की रिपोर्ट आई। जहां अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में सिलेबस के बाहर के लगभग 15 अंक के प्रश्न पूछे गए थे। यह स्थिति छात्रों को काफी परेशान कर देने वाली थी, और उन्हें प्रश्नपत्र को सही ढंग से हल नहीं कर पाने की समस्या हुई। छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय में इसकी शिकायत की गई एवं बोनस अंक की मांग की जाने लगी। जिसके बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया।
SURGUJA UNIVERSITY – 11 मई को पुनः आयोजित होगी परीक्षा –
26 अप्रैल के देर शाम इस संबंध में SURGUJA UNIVERSITY द्वारा अधिसूचना जारी किया गया। कुलसचिव शारदा प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि 11 मई को सुबह 7:00 से 10:00 बजे तक बीएससी प्रथम वर्ष आधार पाठ्यक्रम न्यू कोर्स की परीक्षा होगी जिसमें लगभग 13000 विद्यार्थी शामिल होंगे। वहीं विश्वविद्यालय कुलसचिव ने यह भी बताया कि गलत प्रश्नपत्र तैयार करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई होगी, इसके लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन के द्वारा जिम्मेदारी तय करने के साथ कार्रवाई की तैयारी भी शुरू कर दी गई है।