SURGUJA UNIVERSITY – संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री विनोद एक्का का हुआ तबादला …ये होंगे नए कुलसचिव।

Spread the love

SURGUJA UNIVERSITY – संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री विनोद एक्का का हुआ तबादला …ये होंगे नए कुलसचिव।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

15 मार्च को प्रदेश के चार कुलसचिव के तबादले का आदेश जारी हुआ जहां सरगुजा विश्वविद्यालय के साथ पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर के श्री चंद्रशेखर ओझा भी शामिल है।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

SURGUJA UNIVERSITY – जारी आदेश में उल्लेख है –
SURGUJA UNIVERSITY

क्रमांक एफ 1-3/2024/38-2 राज्य शासन एतद्वारा विभागांतर्गत निम्नलिखित सहायक प्राध्यापक / प्रभारी कुलसचिव को उनके नाम के समक्ष कॉलम नं. 3 में दशाये गये स्थान से तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए उन्हें उनके नाम के समक्ष कॉलम नं.-4 में दर्शाये गये स्थान पर अस्थायी रूप स आगामी आदेश तक पदस्थ करता है:-

Also read – लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों का हुआ ऐलान …7 फेज में 19 अप्रैल से होंगे लोकसभा चुनाव।

जारी आदेश में इनका नाम –

15 मार्च को जारी राज्य शासन द्वारा आदेश में इन का नाम शामिल है –

देखें आदेश

◆ श्री विनोद एक्का कुलसचिव, संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय, सरगुजा-अंबिकापुर। नवीन पदस्थापना आयुक्त, उच्च शिक्षा संचालनालय, इंद्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर, रायपुर में संलग्न।

◆ डॉ. शारदा प्रसाद त्रिपाठी, सहायक प्राध्यापक (समाजशास्त्र) शासकीय नवीन महाविद्यालय, जनकपुर, मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी, जिला- बैकुंठपुर। नवीन पदस्थापना प्रभारी कुलसचिव, (प्रतिनियुक्ति पर) संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय, जिला- सरगुजा अंबिकापुर।

◆ श्री शैलेन्द्र कुमार दुबे प्रभारी कुलसचिव अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, जिला-बिलासपुर। नवीन पदस्थापना उप कुलसचिव, (मूल पद पर यथावत्) अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, जिला-बिलासपुर।

◆ श्री चंद्रशेखर ओझा प्रभारी कुलसचिव (प्रतिनियुक्ति पर) कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, जिला-रायपुर। नवीन पदस्थापना प्रभारी कुलसचिव के पद पर प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए सहायक प्राध्यापक (अर्थशास्त्र) शासकीय जे. योगानन्दम् महाविद्यालय, रायपुर जिला-रायपुर।