SHAUN MARSH RETIREMENT NEWS – डेविड वार्नर के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शॉन मार्श ने क्रिकेट को कहा अलविदा।
SHAUN MARSH RETIREMENT NEWS – ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी शॉन मार्श ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. वे बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के खिलाफ करियर का आखिरी मैच खेलें. मार्श ने अपने करियर के दौरान कई यादगार रिकॉर्ड बनाए हैं. वे इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेल चुके हैं. मार्श आईपीएल के पहले सीजन में ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी हैं. वे इंटरनेशनल के साथ-साथ डोमेस्टिक क्रिकेट में भी कमाल दिखा चुके हैं.
SHAUN MARSH RETIREMENT NEWS – बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन –
मार्श बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ खेले पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था. मार्श ने 49 गेंदों का सामना करते हुए 64 रन बनाए हैं. इस दौरान 10 चौके लगाए और नाबाद भी रहे. उनके प्रदर्शन के दम पर मेलबर्न रेनेगेड्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. मार्श ने अब खुलासा किया है वे करियर का आखिरी मैच सिडनी थंडर के खिलाफ 17 जनवरी को खेलेंगे. इसके बाद संन्यास ले लेंगे.
Also read – दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को हराकर किया सीरीज पर कब्ज़ा।
SHAUN MARSH RETIREMENT NEWS – आईपीएल करियर किंग्स के साथ –
मार्श का आईपीएल करियर भी शानदार रहा है. वे आईपीएल में सिर्फ पंजाब किंग्स के लिए खेले. उन्होंने आईपीएल में 2008 में डेब्यू मैच खेला था और डेब्यू सीजन में ही ऑरेंज कैप जीत ली थी. वे आईपीएल में पहली ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी बने. मार्श ने 71 आईपीएल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान 2477 रन बनाए. उन्होंने एक शतक और 20 अर्धशतक लगाए. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 115 रन रहा है.
SHAUN MARSH RETIREMENT NEWS – शॉन मार्श का इंटरनेशनल करियर –
अगर मार्श के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो वह भी प्रभावी रहा है. उन्होंने 73 वनडे मैचों में 2773 रन बनाए हैं. इस दौरान 7 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 151 रन रहा है. उन्होंने 38 टेस्ट मैच भी खेले. इस दौरान 2265 रन बनाए. उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 182 रन रहा है. इस दौरान 6 शतक और 10 अर्धशतक लगाए. मार्श ने डेब्यू वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 चौकों और एक छक्के की मदद से 81 रन बनाए थे.