MANENDRAGARH NEWS – मनेन्द्रगढ़ स्थित चनवारीडांड ग्राम में बना सार्वजनिक शौचालय एक साल से अधिक समय से है बंद …सरपंच ने कहा जल्द कराया जाएगा मरम्मत।

Spread the love

MANENDRAGARH NEWS – मनेन्द्रगढ़ स्थित चनवारीडांड ग्राम में बना सार्वजनिक शौचालय एक साल से अधिक समय से है बंद …सरपंच ने कहा जल्द कराया जाएगा मरम्मत।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ के महेंद्रगढ़ स्थित चनवारीडांड ग्राम का मामला है जहां ग्राम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सार्वजनिक शौचालय बनाया गया था परंतु अब उसकी स्थिति काफी खराब हो चुकी है एवं उसे पर ताला लटक गया है।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

MANENDRAGARH NEWS – एक साल से अधिक वर्षों से बन्द पड़ा है शौचालय –
MANENDRAGARH NEWS

महेंद्रगढ़ के चनवारीडांड ग्राम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सार्वजनिक रूप से शौचालय का निर्माण किया गया था जिससे आमजन को काफी सुविधा मिलती थी एवं ग्राम में साफ सफाई भी रहती थी। वहीं पिछले 1 सालों से वह शौचालय बंद पड़ा है इसके पीछे का कारण यह है कि उसके अंदर का पाइप टूट गया था जिसके बाद उसका मरम्मत करने के बजाय उसे बंद कर दिया गया।

MANENDRAGARH NEWS – जल्द शौचालय म कराया जाएगा मरम्मत (सरपंच) –

ग्राम के सरपंच का कहना है कि उनकी जानकारी में सार्वजनिक शौचालय का उपयोग किया जा रहा है उन्होंने कहा कि पाइप की टूट-फूट की वजह से यदि शौचालय बंद पड़ा है तो उसकी मरम्मत कराकर उसे फिर शुरू कराया जाएगा।

Also read – विक्षोभ का प्रभाव हुआ खत्म, बढ़ने लगी गर्मी …35 डिग्री तक पहुंचा पारा।

MANENDRAGARH NEWS – सेप्टिंक टैंक में जाने वाली पाइप टूट जाने के कारण हुई दिक्कत –

शौचालय से होकर सेप्टिक टैंक में जाने वाला पाइप टूट चुका है लेकिन इसे बदलने की जरूरत नहीं समझी जा रही है वही ग्रामीणों का कहना है की गुणवत्ता को पूरी तरह से तक पर रखकर शौचालय का निर्माण कराया गया है इधर शौचालय के बंद होने से राहगीरों को काफी समस्या हो रही है वहीं ग्राम में स्थित एक मंदिर भी है जहां पूजा पाठ करने आने वाले श्रद्धालुओं को वहां के बदबू एवं गंदगी से काफी परेशानी भी होती है।