MALDIVES CONTROVERSY – भारत के कड़ें तेवर के आगे झुकने को विवश मालदीव …..पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना पड़ा महंगा।
MALDIVES CONTROVERSY – पीएम मोदी ने चार जनवरी को लक्ष्यद्वीप के दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थी। इन तस्वीरों पर काफ़ी लोगों ने ये कहा कि अब भारतीयों को मालदीव नहीं, लक्षद्वीप जाना चाहिए। पीएम मोदी ने भी भारतीयों से लक्षद्वीप घूमकर आने की बात अपने ट्वीट में की थी।
पीएम मोदी की तस्वीरों पर मुइज़्ज़ू सरकार में मंत्री मरियम शिउना ने आपत्तिजनक ट्वीट किए थे। शिउना ने पीएम मोदी को इसराइल से जोड़ते हुए निशाने पर लिया था इसके अलावा वो लक्षद्वीप का भी मज़ाक उड़ाते हुए दिखी थीं।मालदीव के नेता मालशा शरीफ़ और महज़ूम माजिद भी भारत को घेरते हुए नज़र आए थे। ज़ाहिर रमीज़ मालदीव सीनेट के सदस्य हैं और प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव के सदस्य हैं।
वो सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की लक्षद्वीप वाले तस्वीरों पर कहते हैं, ”बढ़िया क़दम है, पर हमसे मुक़ाबला करने की बात भ्रामक है। भारतीय इतने साफ़ कैसे हो सकते हैं। उनके कमरों से कभी ना जाने वाली बदबू बड़ी रुकावट है।”
सोशल मीडिया पर एक अभियान भी मालदीव में शुरू किया था, जिसमें लोगों से मालदीव आने की बात कही जा रही थी और वहाँ की ख़ूबसूरती को बताया जा रहा था। ऐसे में जब मालदीव सरकार के नेताओं की ओर से पीएम मोदी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी या प्रतिक्रिया आईं तो इसके जवाब में भारतीयों की ओर से भी ग़ुस्से का इज़हार सोशल मीडिया पर किया गया।
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, सलमान ख़ान, सचिन तेंदुलकर, श्रद्धा कपूर समेत कई हस्तियों ने भारत के समंदर में घूमने की बात की। अक्षय कुमार समेत कई लोगों ने मालदीव की ओर से आई प्रतिक्रियाओं पर कड़ी आपत्ति जताई।
MALDIVES CONTROVERSY – मालदीव के मंत्री निलंबित –
ये मामला बढ़ता देख मालदीव की सरकार को सफ़ाई देनी पड़ी। मालदीव सरकार ने बयान जारी कर कहा, ”जो बातें सोशल मीडिया पर कही जा रही हैं, वो हमें पता हैं। ये निजी बयान हैं। इनका सरकार से कोई नाता नहीं। आगे ऐसा किसी ने बयान दिया तो हम कार्रवाई करने से हिचकेंगे नहीं।” इस बयान के कुछ घंटों बाद ही ये रिपोर्ट्स आने लगीं कि मालदीव सरकार ने भारत को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मंत्रियों को निलंबित कर दिया है।
MALDIVES CONTROVERSY – ‘माटी’ ने जताया आपत्तिजनक टिप्पणी पर निंदा –
भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मालदीव के कुछ मंत्रियों की तरफ से की गई अपमानजनक टिप्पणी के बाद मालदीव एसोसिएशन ऑफ टूरिज्म इंडस्ट्री (MATI) का बयान आया है। उन्होंने कहा कि वो ऐसे अपमानजनक टिप्पणियों की कड़ी निंदा करता है। MATI ने कहा कि मालदीव के इतिहास में भारत हमेशा मुसीबत के समय सबसे पहले आगे आता है।
MATI ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि नरेंद्र मोदी के साथ-साथ भारत के लोगों के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणियों की हम कड़ी निंदा करते हैं। भारत हमारे निकटतम पड़ोसियों और सहयोगियों में से एक है. MATI ने सोमवार को एक बयान में कहा, ”भारत हमेशा हमारे संकट भरे पल में पहला मददकर्ता रहा है. हम सरकार के साथ-साथ भारत के लोगों की तरफ से हमारे साथ बनाए गए घनिष्ठ संबंधों के लिए बेहद आभारी हैं।
MALDIVES CONTROVERSY – “कोरोना के वक़्त भारत रहा मददगार” – MATI
मालदीव एसोसिएशन ऑफ टूरिज्म इंडस्ट्री (MATI) ने अपने बयान में कहा कि भारत मालदीव के पर्यटन उद्योग में भी लगातार और महत्वपूर्ण योगदान देता रहा है। COVID-19 के दौरान भारत एक ऐसे मददगार के रूप में सामने आया, जिसने हमारे बिगड़े हुए हालात को सुधारने में मदद की। उसके बाद से भारत मालदीव के लिए शीर्ष बाजारों में से एक बना हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी इच्छा है कि दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंध आने वाली पीढ़ियों तक बने रहें। इसके लिए हमें अभद्र बयानबाजी से बचाना चाहिए, जिसकी वजह से हमारे अच्छे संबंधों पर कोई नकारात्मक प्रभाव न डाल सके।