LPG VERIFICATION NEWS – सभी एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए आवश्यक सूचना …31 मई से पहले यदि नहीं किया यह कार्य तो दी जाने वाली सब्सिडी और गैस सप्लाई दोनों हो सकती है बाधित।
जानकारी के लिए बता दे कि पेट्रोलियम कंपनियों ने अपने कस्टमर को रसोई गैस कनेक्शन चालू रखने के लिए ई-केवाईसी करवाने की हिदायत दी है। क्योंकि अपनी एलपीजी गैस कनेक्शन की ई-केवाईसी नहीं कराई तो आपका गैस कनेक्शन बंद हो सकता है साथ ही उसे पर मिलने वाला सब्सिडी का फायदा भी रख सकता है।
LPG VERIFICATION NEWS – आधार कार्ड से एलपीजी जोड़ सकते हैं –
◆ गैस सब्सिडी पाने के लिए, आप आधार को एलपीजी से ऑनलाइन जोड़ सकते हैं।
◆ यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें।
◆ फॉर्म भरकर आधार सीडिंग पोर्टल पर जाएं।
LPG VERIFICATION NEWS – आवश्यक दस्तावेजों का रखें ध्यान –
ई-केवाईसी फॉर्म भरते समय, आपको अपना नाम, गैस उपभोक्ता नंबर, पति या पिता का नाम और एड्रेस प्रूफ देना होगा। एड्रेस प्रूफ के लिए, आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, लीज का एग्रीमेंट, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट या राशन कार्ड की फोटो कॉपी दे सकते हैं। फॉर्म भरने के बाद, उसे वेरीफाई करें और फिर जमा कर दें। एजेंसी के अधिकारी फॉर्म के नीचे पावती पर हस्ताक्षर करेंगे और बाकी फॉर्म आपको दे देंगे।
Also read – पश्चिम की ओर से आ रही गर्म हवा से तप रहा अम्बिकापुर …पारा 39 डिग्री पार।
LPG VERIFICATION NEWS – जानें प्रोसेस –
◆एलपीजी सेवा का चुनाव करें।
अपने एलपीजी कनेक्शन के हिसाब से स्कीम का नाम बताएं।
◆फायदे चुनें और अपने एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर का नाम चुनें।
◆ अपना कांटेक्ट नंबर, ईमेल और आधार नंबर डालें।
◆ अनुरोध करने के बाद, आपके रजिस्टर्ड नंबर और ईमेल पर ओटीपी आएगा।