LOK SABHA ELECTION – चुनाव के पूर्व कांग्रेस को लगा बड़ा झटका ..बॉक्सर विजेंद्र सिंह हुए भाजपा मे शामिल।

Spread the love

LOK SABHA ELECTION – चुनाव के पूर्व कांग्रेस को लगा बड़ा झटका ..बॉक्सर विजेंद्र सिंह हुए भाजपा मे शामिल।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

देश के जाने-माने बॉक्सर विजेंद्र सिंह अब कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हो गए हैं। बीते वर्ष राजनीति से सन्यास लेने की चर्चाएं तेज थीं मगर ऐसा हुआ नही। वहीं लोक सभा चुनाव 2024 के पूर्व अब भाजपा की ओर से नए तरीके से राजनीति शुरू करने जा रहे हैं।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

LOK SABHA ELECTION – बॉक्सर विजेंद्र ने थामा बीजेपी का दामन –
LOK SABHA ELECTION
बॉक्सर विजेंद्र सिंह

बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का हाथ थाम लिया है. 38 साल के विजेंदर सिंह ने 2019 में ही कांग्रेस ज्वाइन की थी. भाजपा महासचिव विनोद तावड़े, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और दक्षिण दिल्ली से पार्टी के उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी की मौजूदगी में विजेंदर सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

विजेंदर सिंह जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, जिसका हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बड़ी संख्या में सीटों पर राजनीतिक प्रभाव है. बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने भाजपा में शामिल होने पर कहा, “भाजपा में आकर मैं बहुत उत्साहित हूं. मैं चाहता हूं कि मैं देश के विकास और तरक्की के लिए काम करूं…”

Also read – योजना की दूसरी किश्त आज हुई जारी …सीएम साय ने एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी।

LOK SABHA ELECTION – 2019 में कांग्रेस की ओर से दिल्ली सीट से चुनाव लड़ा –

मालूम हो कि विजेंद्र का राजनीतिक करियर बेहद छोटा रहा है. साल 2019 में कांग्रेस में शामिल होकर उन्होंने साउथ दिल्ली सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन रमेश विधूड़ी के खिलाफ हार गए थे. इसके बाद राजनीति में उनकी सक्रियता कम हो गई और दिसंबर 2023 में उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- राजनीति को राम-राम. इसके बाद कयास लगाए गए कि विजेंद्र राजनीति से दूरी बना चुके हैं.