JEE MAINS – एनटीए ने देर रात जारी किया जेईई मेंस सेशन-2 का रिजल्ट …पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड तोड़ 56 कैंडिडेट्स ने स्कोर किया 100 पर्सेंटाइल।

Spread the love

JEE MAINS – एनटीए ने देर रात जारी किया जेईई मेंस सेशन-2 का रिजल्ट …पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड तोड़ 56 कैंडिडेट्स ने स्कोर किया 100 पर्सेंटाइल।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एनटीए ने कलः यानी बुधवार के देर-रात जेईई मेंस सेशन-2 का परिणाम जारी किया। जिसमें पिछले 5 सालों का रिजल्ट टूटा। 56 कैंडिडेट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

JEE MAINS – 56 परीक्षार्थियों ने हासिल किया 100 पर्सेंटाइल –

जारी रिजल्ट के अनुसार 56 परीक्षार्थियों ने 100 परसेंटाइल स्कोर हासिल किया है जिसमें दो लड़कियां भी शामिल हैं। इसमें सबसे ज्यादा छात्र तेलंगाना से हैं। 15 तेलंगाना से, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से सात-सात और दिल्ली से छह हैं। 250284 परीक्षार्थियों ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई किया है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनटीए) ने कहा कि परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का उपयोग करने के लिए उनतीस उम्मीदवारों को तीन साल के लिए जेईई-मेन देने से रोक दिया गया। परीक्षा के दूसरे संस्करण में 10 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा असमिया, बांग्ला, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयाली, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई थी।

Also read – पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने से अम्बिकापुर में पारा बढ़कर पहुंचा 38 डिग्री।

JEE MAINS – इस प्रकार देखें रिजल्ट –
JEE MAINS

◆ आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in Result 2024 पर जाएं।

◆ लेटेस्ट अपडेट में रिजल्ट देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

◆ अपना application number, date of birth (जन्म तिथि) डालें अंत मे कैप्चा भरकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

◆ रिजल्ट डाउनलोड अथवा सेव करने के लिए रिजल्ट के नीचे प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक कर अपना रिजल्ट सेव कर सकते हैं।