INDIAN RAILWAY VACANCY – 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए रेलवे में निकली 800 से अधिक पदों पर भर्ती …देखें ऑफिसियल नोटिफिकेशन।
अप्रेंटिस के पदों पर साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने भर्ती निकाली है। उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
INDIAN RAILWAY VACANCY – इस तारीख तक करें आवेदन –
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल एवं मोतीबाग वर्कशॉप, नागपुर में अप्रेंटिस एक्ट-1961 के अंतर्गत निम्नलिखित नामित ट्रेडों पर अप्रेंटिस के रूप में इंगेजमेंट के लिए पात्र उम्मीदवारों से https://www.apprenticeshipindia.gov.in वेबसाइट पर दिनांक 10.04.2024 से 09.05.2024 ऑन लाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।
INDIAN RAILWAY VACANCY – पात्रता –
◆ उम्मीदवार की आयु दिनांक 10-04-2024 को 15 वर्ष से कम तथा 24 वर्ष या 24 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
◆ एससी/एसटी उम्मीदवार के लिए ऊपरी आयु में छूट 5 वर्ष, ओवीसी उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष और दिव्यांग (पीडब्ल्यूबीडी) और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए 10 वर्ष है।
◆ भूतपूर्व सैनिक जो इस कोटे के तहत पहले ही सरकारी मेवाओं में कार्यरत हैं के अलावा ऐमे भूतपूर्व मैनिकों को, जिन्होंने रक्षा बलों में सेवा प्रदान की है, ऊपरी आयु गीमा में अतिरिक्त 10 वर्षों की छूट दी जाएगी और अतिरिक्त 03 वर्षों की छूट प्रदान की जाएगी बशर्ते उन्होंने एक बार में 6 महिनों की लगातार मेवा की हो। हालांकि, यदि उपलब्ध हो तो, श्रेणी की परवाह किए बिना, भूतपूर्व सैनिकों को भूतपूर्व सैनिक कोटा के तहत लिया जाएगा। यदि, सामान्य कोटि में रिक्तियों उपलब्ध न होने पर केवल उन विशेष ममुदायों से संबंधित भूतपूर्व सैनिक जिनकी रिक्तियां उपलब्ध हैं, भूतपूर्व सैनिकों के कोटा के अंतर्गत विचार किया जाएगा।