INDIA VS SAUTH AFRICA 2ND TEST MATCH – भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर रचा इतिहास …..सीरीज एक-एक से ड्रॉ।
केपटाउन टेस्ट को जीतकर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। खेल के दूसरे दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 79 रन बनाने थे जो उसने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया और सीरीज 1-1 से बराबर कर लिया।
INDIA VS SAUTH AFRICA 2ND TEST MATCH – टीम इंडिया ने रचा इतिहास –
INDIA VS SAUTH AFRICA 2ND TEST MATCH – टीम इंडिया ने केपटाउन टेस्ट में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। जीत के लिए टीम इंड़िया के सामने 79 रन का लक्ष्य था, जिसे उसने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा 17 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 2 मैच की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।
Also read – साय सरकार ने रात 1 बजे सूची जारी कर 88 आईएएस अधिकारियों व एक आईपीएस अधिकारी का किया तबादला …..देखें सूची।
INDIA VS SAUTH AFRICA 2ND TEST MATCH – गेंदबाजों से दिखाया दम –
INDIA VS SAUTH AFRICA 2ND TEST MATCH – इससे पहले टेस्ट के दूसरे दिन का पहला सेशन गेंदबाजों के नाम रहा जहां जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी को केवल 176 रन पर ढेर कर दिया। टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर 98 रन की बढ़त हासिल की थी। यह टेस्ट पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा। दो दिन के भीतर इस मुकाबले में कुल 33 विकेट गिरे।
दूसरी पारी में एडेन मार्करम ने 106 रन की पारी खेली। टेस्ट के पहले दिन 23 विकेट गिरे थे। सिराज की गेंदबाजी के दम पर जहां साउथ अफ्रीका की पहली पारी केवल 55 रन पर ढेर हो गई वहीं टीम इंडिया भी केवल 98 रन की ही बढ़त हासिल कर सकी। भारत की ओर से सिराज ने 15 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। विराट की 46 रन की पारी के दम पर टीम इंडिया ने पहली पारी में 153 रन बनाए। टीम इंडिया ने अपने आखिरी 6 विकेट बिना कोई रन बनाए गंवाया। 11 गेंद में टीम इंडिया ने आखिरी 6 विकेट गंवाए। साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एन्गिडी, नांद्रे बर्गर और कगिसो रबाडा ने 3-3 विकेट गंवाए।