CSPDCL VACANCY – 150 से अधिक पदों पर छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने निकाला भर्ती …इस तारीख तक करें आवेदन।

Spread the love

CSPDCL VACANCY – 150 से अधिक पदों पर छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने निकाला भर्ती …इस तारीख तक करें आवेदन।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

CSPDCL VACANCY – जानें नियम एवं शर्ते –
  1. चयन प्रकिया:- प्राप्त आवेदन पत्रों में उम्मीदवारों का चयन ग्रेजुएट अप्रेन्टीस हेतु स्नातक परीक्षा में प्राप्त अंकों के मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जावेगा।
  2. प्रशिक्षण अवधि उम्मीदवारों का (Apprenticeship) प्रशिक्षण मात्र एक (01) वर्ष की अवधि के लिए होगी। प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात उम्मीदवार छ.स्टे.पा. डिस्ट्री. कं.लि. में अस्थाई / स्थाई किसी भी प्रकार के रोजगार हेतु हकदार नहीं होगें।
  3. जिन उम्मीदवारों को कार्य का अनुभव एक वर्ष या अधिक है अथवा जो इस प्रकार का किसी अन्य संस्था में प्रशिक्षण कर चुके है/कर रहें हैं, वे उम्मीदवार चयन हेतु पात्र नहीं है।
  4. चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण पर उपस्थित होने के समय, एक घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा कि उनके द्वारा पूर्व में कहीं भी अप्रेन्टिसशिप एक्ट, 1961 (as amended in 1973, 1986 & 2014) के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त नहीं की है।

देखें जारी किया गया विज्ञापन

CSPDCL VACANCY – शैक्षणिक योग्यता –
CSPDCL VACANCY

शैक्षणिक योग्यता परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि और प्रशिक्षण प्रारंभ होने की तिथि से (एक वर्ष से कम अथवा एक वर्ष) होने पर 10 रू. का स्टैम पेपर तथा तीन वर्ष से कम हो तो उम्मीदवारों को 20 रू. का स्टैम पेपर में स्व-शपथ पत्र (Self Affidavit) प्रस्तुत करना होगा। स्नातक से तीन वर्ष से अधिक समय हो चुके उम्मीदवार प्रशिक्षण हेतु पात्र नहीं होगी।

Also read – इन तारीखों को नाम निर्देशन पत्र नही होंगे प्राप्त …जानें कारण।

CSPDCL VACANCY – आवेदन-पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण-पत्रों की छायाप्रतियां संलग्न करना अनिवार्य होगा –

◆10वीं एवं 12वीं की अंक सूची की छायाप्रति।

◆ स्नातक/डिप्लोमा की अंक सूची/प्रमाण-पत्र की छायाप्रति।

◆ अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को छ.ग. शासन के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी की गई स्थाई जाति प्रमाण-पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। स्थाई निवास प्रमाण-पत्र की छायाप्रति।

◆ National Apprenticeship Training Scheme (NATS) का Registration Form in which Registration Number and other Details are filled.

CSPDCL VACANCY – 26 अप्रैल तक करें आवेदन –

आवेदन करने की अंतिम तिथि आवेदन पत्रों को दिनांक 26.04.2024 तक डाक द्वारा अथवा सीधे कार्यालय में (कार्यालयीन समय शाम 3.00 से शाम 5.00 बजे तक) जमा कर सकते हैं। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।