CHIRMIRI NEWS – बागेश्वर धाम सरकार ने कलः चिरमिरी में रामकथा के ज़रिए भगवान राम के स्वभाव की व्याख्या की …कहा “छःग राम का है”।
प्रसिद्ध कथावाचक बागेश्वर धाम सरकार (पं. धीरेंद्र शास्त्री) कलः चिरमिरी में स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में कथा सुनाने पहुंचे। विशाल पंडाल में हज़ारों की संख्या में लोगों की भीड़ उन्हें सुनने आयी। जहां उन्होंने रामकथा के ज़रिए भगवान श्री राम के स्वभाव की व्याख्या करते हुए कहा कि – “छत्तीसगढ़ राम का है, छत्तीसगढ़ हनुमान का है”।
CHIRMIRI NEWS – डिप्टी सीएम विजय शर्मा रहे उपस्थित –
बागेश्वर धाम पीठ पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कलः यानि 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ चिरमीरी आये। बता दें के मनेन्द्रगढ़ स्थित चिरमिरी भरतपुर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का हनुमत कथा हुआ। चिरमिरी के लाल बहादुर शास्त्री मैदान में बने विशाल डोम के अंदर हज़ारों की संख्या में लोग कथा सुनने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी पहुंचे। इसेक अलावा सरोज पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, विधायक रेणुका सिंह और भैयालाल राजवाड़े भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
CHIRMIRI NEWS – “छःग राम का है” –
छत्तीसगढ के एमसीबी जिले के चिरमिरी मे बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम गोदरी पारा चिरमिरी के लाल बहादुर स्टेडियम मे सपन्न हुआ। सुबह से ही हनुमान भक्तगण का ताता लगा हुआ था काफी दुर दराज से श्रद्धालू आये । CHIRMIRI NEWS इस भीषण गर्मी मे सभी लोग धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को सुनने के लिए घंटो इतंजार करने के बाद बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्रीय मंच पर पधारे , उनके आते ही लाखो की भीड उत्साह से झुम उठी। आपको बता दें धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने अनोखे अंदाज और हनुमान कथा के लिए जाने जाते हैं । जिनका आज चिरमिरी में कथा संपन्न किया गया।
Also read – यूपीएससी ने जारी किया कम्बाइन्ड डिफेंस सर्विस 2023 का परिणाम …रजत कुमार ने किया टॉप।
CHIRMIRI NEWS धीरेंद्र शास्त्री ने रामकथा के माध्यम से भगवान राम के स्वभाव की व्याख्या की साथ ही छःग के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय मे एक हफ्ते का कथा आयोजित कराएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि – छःग राम का है, छःग हनुमान का है, छःग संस्कृति का है”।