CHHATTISGARH VACANCY – डिप्लोमा इन हैण्डलूम एण्ड टेक्सटाईल टेक्नोलॉजी के त्रिवर्षीय पाठ्‌यक्रम के रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु विज्ञापन हुआ जारी …ऐसे करें आवेदन।

Spread the love

CHHATTISGARH NEWS – डिप्लोमा इन हैण्डलूम एण्ड टेक्सटाईल टेक्नोलॉजी के त्रिवर्षीय पाठ्‌यक्रम के रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु विज्ञापन हुआ जारी …ऐसे करें आवेदन।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारतीय हाथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान चाम्पा एवं बरगढ़ (उड़ीसा) में दिनांक 01 जुलाई 2024 से प्रारंभ होने वाले डिप्लोमा इन हैण्डलूम एण्ड टेक्सटाईल टेक्नोलॉजी के त्रिवर्षीय पाठ्‌यक्रम के रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के निवासियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

CHHATTISGARH VACANCY – जानें आयु अहर्ता –
CHHATTISGARH VACANCY

प्रवेश हेतु न्यूनतम शैक्षणिक / आयु अर्हता-

◆ प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु आवेदक को हाईस्कूल 10वीं अथवा समकक्ष परीक्षा अंग्रेजी में तथा तृतीस सेमेस्टर में सीधे प्रवेश हेतु आवेदक को (अ) 12थी परीक्षा, गणित भौतिकी एवं रसायन (ब) 12 वी के साथ वस्त्र प्रौद्योगिकी में अतिरिक्त विषय (स) 10 वी के साथ 02 वर्ष का आईटीआई (द) 12 वी परीक्षा के साथ 02 वर्ष का आईटीआई सहित उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

देखें विज्ञापन

◆ आयु सीमा प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु आवेदक की आयु सीमा 01 जुलाई 2024 को 15 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होना आवश्यक है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 15 वर्ष से 25 वर्ष होगी। तृतीय सेमेस्टर में सीधे प्रवेश हेतु आवेदक की आयु सीमा 01 जुलाई 2024 को 17 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होना आवष्यक है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 17 वर्ष से 27 वर्ष होगी।

Also read – कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जांजगीर-चांपा की स्थापना में स्टेनोग्राफर, वाहन चालक समेत विभिन्न रिक्त पदों पर निकली भर्ती …इस तारीख तक करें आवेदन।

CHHATTISGARH VACANCY – इस प्रकार करें आवेदन –

प्रवेश के संबंध में विस्तृत जानकारी आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप, रोजगार और नियोजन के आगामी अंक / संस्थान के वेबसाईट www.iihtchampa.in में देखा जा सकता है। आवेदन पत्र वेबसाईट से डाऊनलोड की जा सकती है। इच्छुक अभ्यर्थी भरे हुये सीधे संस्थान में जमा कर सकते है या संस्थान का ई-मेल lihtchampacg@gmail.com में भरा हुआ आवेदन भेजी जा सकती है। या रजिस्टर्ड पोस्ट से दिनांक 10/06/2024 को सायं 05.00 बजे तक प्राचार्य, भारतीय हाथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान, मड़वा प्लांट रोड, लछनपुर चौक, चाम्पा, जिला जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.) पिन-495669 में पहुंचना अनिवार्य है। (संचालक महोदय द्वारा अनुमोदित)