CHHATTISGARH NEWS – सीजी 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी होने के पूर्व छःग स्कूल शिक्षा विभाग ने पीटीएम आयोजित करने के सम्बंध में जारी किया आदेश।
कुछ ही दिनों में सीजीबीएससी 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी होने वाले हैं। वही तनाव एवं अवसाद को देखते हुए नकारात्मकता से दूर रखने छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा परिणाम जारी होने के पूर्व पीटीएम आयोजित करने के संबंध में आदेश जारी किया गया है।
CHHATTISGARH NEWS – स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश –
CHHATTISGARH NEWS राज्य शासन ने पालक-शिक्षक बैठक (PTM) समय-समय पर लिये जाने के लिए प्राथमिकता तय की है। आने वाले समय में विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किये जायेंगे। परीक्षा परिणाम घोषित होने के पूर्व तनाव एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, किन्तु कई बार बच्चे उस तनाव के चलते अवसाद ग्रस्त हो जाते हैं। यह समय बच्चों एवं पालकों के लिये बहुत संवेदनशील होता है तथा तनाव में रहने के कारण विद्यार्थी द्वारा कोई अप्रिय निर्णय लिये जाने की आशंका बढ़ जाती है। परीक्षा परिणामों को लेकर कई बार पालकों की भी नकारात्मक भूमिका सामने आई है।
◆ इस संबंध में राज्य शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि छात्रों-पालकों को जागरूक करने हेतु दक्षता विकास प्रशिक्षण / PTM आयोजित किया जावे, ताकि किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सार्थक प्रयास किया जा सके। इस हेतु हमें यह बात विद्यार्थियों, माता-पिता तथा पालकों तक पहुंचाना है कि परीक्षा परिणाम (रिजल्ट) आशा अनुरूप न होना, जीवन का कोई अंतिम परिणाम (रिजल्ट) नहीं है। हमारे सम्मुख बहुत से ऐसे उदाहरण है जिन्होंने शिक्षा के दौरान अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है किन्तु वे जीवन में अत्यंत सफल रहे है तथा वे हमारे प्रेरणा स्त्रोत रहे हैं।
Also read – बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र फिर देंगे इंग्लिश विषय की परीक्षा …पाठ्यक्रम से बाहर के पूछे गए थे बड़े अंकों के सवाल, विश्वविद्यालय ने जारी किया अधिसूचना।
◆ इस हेतु जन जागरण एवं सकरात्मक माहौल, बच्चों एवं पालकों के मध्य लाना है जिससे पालक, बच्चों पर अनावश्यक दबाव न बनाये और न ही नकारात्मक प्रतिक्रिया देवें।
◆ तनाव ग्रसित बच्चों में पूर्व से भी कुछ लक्षण दिखने लगते है, यथा शांत (मौन) रहना, अकेले गुमशुम रहना, किसी काम में मन न लगना, चिड़चिड़ापन, भूख नहीं लगना आदि। इन तथ्यों के आधार पर हमें समुचित निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी।