CGSET EXAM – छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा हेतु शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया …इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन।

Spread the love

CGSET EXAM – छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा हेतु शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया …इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उच्च शिक्षा विभाग, नवा रायपुर का पू.पत्र क्र.एफ 1-2/2024/38-1 दिनांक 26.02.2024 के द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर छ.ग. व्यापम द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (CGSET-2024) का आयोजन किया जाना है। अभ्यर्थी छ.ग. व्यापम के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

CGSET EXAM – 09 जून आवेदन की अंतिम तिथि –
CGSET EXAM

सीजी सेट यानी छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा हेतु आवेदन की तिथि की शुरुआत हो चुकी है जहां 13 में से लेकर सूचना के मुताबिक 9 जून तक आवेदन किया जा सकता है। वहीं आवेदन में त्रुटि सुधार हेतु 10-06-2024 से 12-06-2024 तिथि निर्धारित की गई है। जारी सूचना में सम्भावित परीक्षा तिथि 21-07-2024 है। जहां दो पेपर आयोजित होंगे Paper -1 10:00 Α.Μ. से 11:15 Α.Μ. तक और पेपर 2 – 2:00 P.MΜ. το 4:15 Ρ.Μ. तक।

देखें आधिकारिक सूचना

CGSET EXAM – ऑनलाइन माध्यम से करें आवेदन –

उपरोक्त पात्रता परीक्षा हेतु परीक्षा शुल्क के सम्बंध में राज्य शासन से प्राप्त पत्र सचिव, छ.ग. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय द्वारा परीक्षा शुल्क माफ किये जाने के सम्बंध में जारी पत्र क्रमांक एफ 10-2/2022/एक (1). दिनांक 00 अप्रैल 2022 के अनुसार छ.ग. राज्य के स्थानीय निवासी प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार की परीक्षा शुल्क नहीं लिया जावेगा।

Also read – केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम …12वीं में 89.89% वहीं 10वीं में 93.60% स्टूडेंट्स हुए उत्तीर्ण।

पात्रता परीक्षा के सम्बंध में विस्तृत जानकारी व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in एवं https://vyapamaar.egstate.gov.in/ पर उपलब्ध रहेगी।