CGSET EXAM – छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा हेतु शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया …इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन।
उच्च शिक्षा विभाग, नवा रायपुर का पू.पत्र क्र.एफ 1-2/2024/38-1 दिनांक 26.02.2024 के द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर छ.ग. व्यापम द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (CGSET-2024) का आयोजन किया जाना है। अभ्यर्थी छ.ग. व्यापम के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
CGSET EXAM – 09 जून आवेदन की अंतिम तिथि –
सीजी सेट यानी छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा हेतु आवेदन की तिथि की शुरुआत हो चुकी है जहां 13 में से लेकर सूचना के मुताबिक 9 जून तक आवेदन किया जा सकता है। वहीं आवेदन में त्रुटि सुधार हेतु 10-06-2024 से 12-06-2024 तिथि निर्धारित की गई है। जारी सूचना में सम्भावित परीक्षा तिथि 21-07-2024 है। जहां दो पेपर आयोजित होंगे Paper -1 10:00 Α.Μ. से 11:15 Α.Μ. तक और पेपर 2 – 2:00 P.MΜ. το 4:15 Ρ.Μ. तक।
CGSET EXAM – ऑनलाइन माध्यम से करें आवेदन –
उपरोक्त पात्रता परीक्षा हेतु परीक्षा शुल्क के सम्बंध में राज्य शासन से प्राप्त पत्र सचिव, छ.ग. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय द्वारा परीक्षा शुल्क माफ किये जाने के सम्बंध में जारी पत्र क्रमांक एफ 10-2/2022/एक (1). दिनांक 00 अप्रैल 2022 के अनुसार छ.ग. राज्य के स्थानीय निवासी प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार की परीक्षा शुल्क नहीं लिया जावेगा।
पात्रता परीक्षा के सम्बंध में विस्तृत जानकारी व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in एवं https://vyapamaar.egstate.gov.in/ पर उपलब्ध रहेगी।