CGPSC 2024 – छःग पीएससी द्वारा राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा हेतु कलः आवेदन की अंतिम तिथि …देखें पीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन।

Spread the love

CGPSC 2024 – छःग पीएससी द्वारा राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा हेतु कलः आवेदन की अंतिम तिथि …देखें पीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CGPSC 2024 – प्रीलिम्स का परिणाम जारी किया गया था। जिसमे 3597 अभ्यर्थीयों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए हुआ। वहीं अब पीएससी द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर मुख्य परीक्षा हेतु आवेदन की तारीख निकाली गई है।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

CGPSC 2024 – जारी किया गया नोटिफिकेशन –
CGPSC 2024

◆ CGPSC 2024 आयोग के विज्ञापन क्र. 11/2023/परीक्षा दिनांक 26.11.2023, शुद्धि पत्र क्रमांक 01/2024/परीक्षा/दिनांक 24.01.2024 द्वारा राज्य सेवा परीक्षा-2023 के माध्यम से 17 सेवाओं हेतु कुल 242 पद विज्ञापित किए गए थे। उक्त विज्ञापन के अंतर्गत दिनांक 11/02/2024 को राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 का आयोजन प्रदेश के 28 जिला मुख्यालयों में किया गया था.

देखें नोटिफिकेशन

◆ राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2023 हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा दिनांक 02.04.2024 (दोपहर 12:00 बजे) से 02.05.2024 (रात्रि 11:59 बजे) तक www.psc.cg.gov.in पर उपलब्ध रहेगी।

दिनांक 03.05.2024 (दोपहर 12:00 बजे) से दिनांक 07.05.2024 (रात्रि 11:59 बजे) तक आवेदक अपने मुख्य परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार कर सकेंगे। इस हेतु पोर्टल शुल्क + जी एस.टी. शुल्क देय होगा। आवेदक अपने ऑनलाइन आवेदन में केवल एक बार ही निःशुल्क त्रुटि सुधार कर सकेंगे।

दिनांक 07.05.2024 के बाद किसी भी प्रकार का त्रुटि सुधार नहीं किया जा सकेगा। इस संदर्भ में कोई भी अभ्यावेदन मान्य नहीं किया जाएगा। राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 तथा मुख्य परीक्षा हेतु ऑनलाईन आवेदन में दी गई जानकारी, साक्षात्कार के पूर्व मूल दस्तावेजों के सत्यापन के दौरान सही नहीं पाए जाने पर अभ्यर्थी को अनर्ह घोषित किया जा सकेगा। (ऑनलाइन आवेदन एवं त्रुटि सुधार हेतु विस्तृत जानकारी “परिशिष्ट-एक” पर संलग्न है।)

Also read – सरगुजा पुलिस द्वारा ऑपरेशन विश्वास के तहत अम्बिकापुर समेत सरगुजा जिले में संचालित सभी सार्वजनिक सेवा के वाहनों को किया जा रहा है सूचिबद्ध।

CGPSC 2024 – 2 मई तक करें आवेदन –

◆ आवेदन करने हेतु आवेदक क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिग अथवा UPI के माध्यम से शुल्क भुगतान कर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के पूर्व आवेदक अद्यतन फोटो एवं हस्ताक्षर की एक-एक स्कैन प्रति निर्देशानुसार तैयार रखें।

◆ राज्य सेवा मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने वाले आवेदकों को परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का आवेदन छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जमा करना होगा। अन्य किसी माध्यम से भेजे गए आवेदन आयोग द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे। राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2023 हेतु निम्नानुसार आवेदन, परीक्षा एवं पोर्टल शुल्क का भुगतान करना होगा –
छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर के निवासी आवेदकों के लिए – रुपये 400/-

CGPSC 2024 – उपरोक्त शुल्क के अतिरिक्त छत्तीसगढ़ राज्य एवं अन्य राज्यों के समस्त आवेदकों को पोर्टल शुल्क जीएस.टी. शुल्या भी देना होगा।

उपरोक्त आवेदन, परीक्षा एवं पोर्टल शुल्क के अतिरिक्त किसी भी रुप में अन्य कोई राशि का भुगतान नहीं करना है।

◆ मुख्य परीक्षा की परीक्षा योजना तथा पाठ्यक्रम राज्य सेवा परीक्षा-2023 के विस्तृत विज्ञापन जो रोजगार और नियोजन के दिनांक 29.11.2023 के अंक में प्रकाशित किया गया है, सविस्तार उल्लेखित है। आवेदक उक्त विज्ञापन का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके ही ऑनलाइन आवेदन करें। राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2023 की समय सारिणी पृथक से जारी की जा रही है।

◆ आवेदकों को मुख्य परीक्षा हेतु जारी किए जाने वाले ऑनलाइन प्रवेश पत्र पर भी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2023 की समय सारिणी उपलब्ध रहेगी।