CGPSC – छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी किया भृत्य के कुल 91 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची …यहां देखें जारी सूची।

Spread the love

CGPSC – छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी किया भृत्य के कुल 91 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची …यहां देखें जारी सूची।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा भृत्य के 91 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित किया गया था। जिसका अब फाइनल सिलेक्शन सूची जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपना चयन सूची में नाम देखने के लिए आयोग के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख सकेते हैं।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

CGPSC – आयोग ने जारी किया सूची –
CGPSC

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के विज्ञापन क्रमांक 24/2022/ परीक्षा/दिनांक 31/05/2022 प्रकाशन की तिथि 08/06/2022 एवं 25/2022/परीक्षा/दिनांक 01/06/2022 प्रकाशन की तिथि 08/06/2022 तथा सूचना पत्र क्रमांक 1531/211/ विज्ञापन/2022 दिनांक 06/06/2022 के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग एवं छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अंतर्गत भृत्य के क्रमशः 80 एवं 11 कुल 91 पद विज्ञापित किए गए थे।

देखें सूची

CGPSC भृत्य पद हेतु शुद्ध लेखन (ईमला) (द्वितीय चरण भाग-2) परीक्षा दिनांक 25/05/2023 को आयोजित की गई थी जिसमें कुल 412 अभ्यर्थियों में से 86 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या 326 रही।

Also read – 600 वकिलों ने लिखा मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र …पीएम की सामने आई प्रतिक्रिया।

आयोग द्वारा भृत्य पद हेतु लिखित परीक्षा (प्रथम चरण भाग-1) तथा शुद्ध लेखन (ईमला) (द्वितीय चरण भाग-2) परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों एवं आवेदकों द्वारा दी गई अग्रमान्यता के आधार पर भृत्य (सामान्य प्रशासन विभाग एवं छ.ग. लोक सेवा आयोग) की चयन सूची जारी की जा रही हैं।

दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम पृथक से जारी किया जाएगा।

उपरोक्त पदों के चयन परिणाम आयोग की अधिकृत वेबसाईट www.psc.cg.gov.in पर जारी (अपलोड) कर दिए गए हैं।